Gangs of Wasseypur : Dhanbad का गैंगस्टर प्रिंस खान के बैंक अकाउंट’ होगा फ्रिज, जमा है तीन लाख रुपये

कोयला राजधानी धनबाद में Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर हैदर खान उर्फ प्रिंस खान के एक बैंक अकाउंट का पता चला है। इस अकाउंट में तीन लाख रुपये जमा है। पुलिस अब फरार चल रहे गैंग्सटर प्रिंस खान की बैंक अकाउंट फ्रीज करने की तैयारी शुरु कर दी है। 

Gangs of Wasseypur :  Dhanbad का गैंगस्टर प्रिंस खान के बैंक अकाउंट’ होगा फ्रिज, जमा है तीन लाख रुपये

रांची। कोयला राजधानी धनबाद में Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर हैदर खान उर्फ प्रिंस खान के एक बैंक अकाउंट का पता चला है। इस अकाउंट में तीन लाख रुपये जमा है। पुलिस अब फरार चल रहे गैंग्सटर प्रिंस खान की बैंक अकाउंट फ्रीज करने की तैयारी शुरु कर दी है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड में अधिकार सेना पार्टी का विस्तार करने में जुटे उत्तर प्रदेश का एक्स IPS अमिताभ ठाकुर
पुलिस की कोशिश है कि उसके बैंक अकाउंट को फ्रीज करा दिया जाए ताकि विदेश में रहनेके दौरान वह अपने अकाउंट से से पैसे की निकासी नहीं कर सके।
पुलिस जांच के दौरान वासेपुर स्थित एक बैंक में प्रिंस के बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है। बैंक की ओर से पुलिस को बताया गया है कि इसमें तीन लाख रुपये जमा है। पुलिस बैंक से प्रिंस के अकाउंट की डिटेल जानकारी मांगी है। बैंक में अब कितने ट्रांजेक्शन हुआ है, यह पता लगाया जायेगा।

बैंक में अकाउंट खोलने से लेकर अब तक राशि कहां से और कैसे जमा करायी गयी और कब-कब कहां से निकाली गयी।पुलिस अब प्रिंस के चल और अचल संपत्ति की जानकारी हासिल करने में जुटी है। पुलिस प्रिंस खान के आर्थिक और व्यवसायिक संबंध की जानकारी जुा रही है। पुलिस के साथ-साथ सीआइडी प्रिंस खान की चल और अचल संपत्ति के बारे में भी जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया है। इसके बाद संपत्ति अटैच करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी। 
प्रिंस की कर्की करने की तैयारी में
पुलिस प्रिंस के खिलाफ शिकंजा कस रही है। पुलिस फिर से प्रिंस खान के घर की कुर्की करने की कोशिश में है। इससे पहले पुलिस 29 मई 2022 को भी प्रिंस खान के घर कुर्की की। 
प्रिंस खान पर लगेगा यूएपीए एक्ट
गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। सीआईडी हेडक्वार्टर ने रिव्यू के बाद इस एक्ट के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया है। फरार चल रहा प्रिंस धनबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ दर्ज केस में यूएपीए एक्ट लगेगा। सीआईडी हेडक्वार्टर ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज केस की समीक्षा के बाद कार्रवाई के लिए यह निर्णय लिया है। इस दिशा में कार्रवाई की जिम्मेवारी धनबाद में सीआइडी के डीएसपी नीरज कुमार सिंह को दी गयी है। इस संबंध में सीआइडी हेडक्वार्टर ने एसपी ने पत्राचार किया है।
यूएपीए एक्ट में यह है प्रावधान
यूएपीए एक्ट में किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़े नक्सली या आतंकवादी या क्रिमिनल पर भी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। विशेष कर वैसे क्रिमिनल जिससे समाज में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है। वह रंगदारी के लिए घटना को अंजाम दे रहा हो। प्रिंस खान पर गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में 15 मार्च 2023 को एफआइआर दर्ज हुआ था। यह केस गोविंदपुर के कोल बिजनसमैन बहादुरपुर निवासी सच्चिदानंद चौधरी के पुत्र बंटी सिंह चौधरी के घर पर फायरिंग करने और रंगदारी मांगने से जुड़ा है। मामले में प्रिंस खान व उसके गुर्गों को आरोपी बनाया गया था।इस केस में शामिल क्रिमिनलों पर कार्रवाई को सीआईडी हेडक्वार्टर लेवल पर समीक्षा की गयी है। इस आधार पर कार्रवाई के लिए उक्त निर्णय लिया गया है।

वासेपुर कमरमकदुमी रोड का रहनेवाला फरार गैंगस्टर प्रिंस खान फरारी के दौरान भी अपने गुर्गों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहा है। मर्डर, वसूली के लिए लोगों की धमकी की कई घटनाओं में वह अपनी संलिप्तता बता रहा है। लगातार वीडियो व ऑडियो जारी कर रहा है। प्रिंस खान प्रांरभ में अपने मामा गैंगस्टर जेल में बंद फहीम खान के लिए काम करता था। अब वह अपने मामा एंड कंपनी का जानी दुश्मन बन गया। प्रिंस ने नवंबर 2021 में फहीम के खास कारोबारी नया बाजार निवासी नन्हें की मर्डर के बाद से फरार चल रहा है। इसी दौरान उसने हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनाकर देश छोड़ कर फरार हो गया।