Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर इसराफिल को पांचवीं बार मिली मर्डर की धमकी 

धनबाद जिला परिषद के सदस्य इसराफिल उर्फ लाला को एक बार फिर प्रिंस खान के नाम पर धमकी मिली है। प्रिंस खान के कथित शूटर मेजर ने वाट्सएप मैसेज भेज लाला को धमकी दी है।, पांच बार वाट्सएप कॉल करने के बाद भी जब इसरफिल ने बात नहीं की तो मेजर के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला।

Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर इसराफिल को पांचवीं बार मिली मर्डर की धमकी 
  • हम छोटे सरकार के शूटर बोल रहे
  • पैसा दे दो लाला
  • बुढऊ फहीम के चक्कर में मत रहो
  • लाला ने कहा- इसमें मेरे किसी करीबी का भी हाथ

धनबाद। जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य इसराफिल उर्फ लाला को एक बार फिर प्रिंस खान के नाम पर धमकी मिली है। प्रिंस खान के कथित शूटर मेजर ने वाट्सएप मैसेज भेज लाला को धमकी दी है।, पांच बार वाट्सएप कॉल करने के बाद भी जब इसरफिल ने बात नहीं की तो मेजर के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला।

यह भी पढ़ें:झारखंड: देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 44 सालों से फरार आरोपी को किया अरेस्ट

मैसेज में प्रिंस खान और मेजर की फोटो के साथ पैसे नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। इस संबंध में इसराफिल ने ईस्ट बसुरिया ओपी में लिखित कंपलेन कर कार्रवाई की मांग की है। लाला ने बताया कि बुधवार की रात नौ बजे उसके मोबाइल पर +1(289) 2741024 नंबर से वाट्सएप काॅल तथा धमकी भरा मैसेज आया, लेकिन उन्होंने ना तो कॉल रिसीव किया और ना ही मैसेज का कोई जवाब दिया।
पुलिस तुमको सिर्फ बरगला रही है लाला...
मैसेज भेजने वाले ने लिखा है कि हम छोटे सरकार के शूटर मेजर बोल रहे हैं। लाला आखिरी बार समझा रहे हैं। पैसे दे दो, वरना ये सब तैयारी तुम्हारे लिए हो रही है। फहीम के चक्कर में मत रहो। वह कुएं का मेढक है। वासेपुर तक ही सीमित है। पैसा दे दो और छोटे सरकार से मिलकर रहो। फायदा रहेगा। नहीं तो तुमको हटाने के बाद जो आएगा, उससे तो लेंगे ही पैसा। अभी देखो, जो फहीम खान का बेटा भट्ठा में जमीन बेच रहा है, एक छटांक जो भी खरीदा तो उसे जिंदा गाड़ देंगे। उसको देख लेना तुम और जो चार कट्ठा खरीदा है, आके बस जाएगा तो उसको जिंदा गाड़ देंगे। लाला बात मान लो छोटे सरकार की। पुलिस सिर्फ तुमको बरगला कर रखेगी। जान तुम्हारा जाएगा। छोटे सरकार के पास शूटर बहुत है। सिर्फ वासेपुर तक सीमित नहीं है। कौन-कौन स्टेट का शूटर है, कोई अंदाजा नही लगा सकेगा। फहीम की तरह सिर्फ वासेपुर तक ही छोटे सरकार सीमित नही है।
फहीम के चक्कर में मत रहो 
धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि फहीम का बेटा लोग झूठ बोलके कंपरमाइज हो रहा है। झूठ बोलकर जमीन बेच रहा है। एक छटाक जमीन कोई खरीद कर दिखा दे। खोपड़ी खोल देंगे। कोई भी फहीम या उसके बेटा का काम करके दिखा दे, खोपड़ी उड़ा देंगे। तुमसे पुराना रिश्ता है, इसलिए समझा रहे हैं। जैसे पहले पैसा देता था, वैसे ही दो और छोटे सरकार के नंबर पर बात कर लो। तुमको गोली मारने का आदेश नहीं है। बम से उड़ाने का ऑर्डर है। मारने का टेंडर हमको ही मिला है। पैसा दे दो वरना ये सब तैयारी तुम्हारे लिए हो रहा है। फहीम के चक्कर में मत रहो। कुआं का मेढक है।
गलत जगह दिमाग लगा रहा धमकी देने वाला
इसराफिल उर्फ लाला ने कहा कि मेरी लोकप्रियता को देख विरोधी घबरा गये हैं। हमारे उपर बहुसंख्यक जनता का आशीर्वाद है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। धमकी भरे मैसेज और काॅल से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंतने कहा कि इसमें मेरे किसी करीबी का हाथ होने की आशंका से इन्कांर नहीं किया जा सकता है। यह जांच का विषय है। पुलिस पर मुझे भरोसा है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई करे। लाला ने कहा कि पहले भी चार-पांच बार धमकी मिल चुकी है। एक बार जानलेवा हमला हो चुका। धमकी देने वाला गलत जगह दिमाग लगा रहा है।