हवा में दोस्ती की उड़ान: फ्लाइट में कैप्टन बने राजीव प्रताप रूडी, शिवराज बोले – “राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया”

पटना से दिल्ली की फ्लाइट में जब सांसद राजीव प्रताप रूडी बने सह-कैप्टन और यात्री बने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, तो उड़ान बन गई यादगार। शिवराज बोले – “राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया।”

हवा में दोस्ती की उड़ान: फ्लाइट में कैप्टन बने राजीव प्रताप रूडी, शिवराज बोले – “राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया”
फ्लाइट में मिले शिवराज और रुडी ।

पटना। बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली की उड़ान शनिवार को खास बन गयी, जब विमान के सह-कैप्टन की सीट पर बैठे थे बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी और यात्रियों में शामिल थे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान। राजनीति की ये जोड़ी जब आसमान में मिली, तो फ्लाइट के सभी यात्रियों के लिए यह सफर यादगार बन गया।
यह भी पढ़ें:अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या: डेंटल सर्जरी कर रहा था, गैस स्टेशन पर काम करते हुए हुई वारदात

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा –“राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया… पटना से दिल्ली की यह हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही। इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी जी।” उन्होंने बताया कि रूडी ने जिस सहज और रोचक अंदाज में यात्रियों से संवाद किया, वह असाधारण था।
रूडी का उड़ान से पहले संदेश
उड़ान शुरू करते समय रूडी ने यात्रियों से कहा –“आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाया है, कल से लगातार बारिश हो रही है। हम बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ दिल्ली की ओर उड़ान भर रहे हैं। रास्ते में बनारस, प्रयागराज और लखनऊ दिखेंगे, गंगा-यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली पहुंचेंगे।”
इस संवाद के बाद पूरा विमान तालियों से गूंज उठा। अंत में जब रूडी ने यात्रियों से सफल यात्रा के लिए तालियां बजाने का अनुरोध किया, तो सभी ने उत्साह से स्वागत किया।शिवराज सिंह चौहान ने इसे “अद्भुत और अभूतपूर्व अनुभव” बताया और कहा कि रूडी का अंदाज यात्रियों के दिल में उतर गया।
राजनीति और पायलटिंग का अनोखा संगम
राजीव प्रताप रूडी भारत के उन चुनिंदा नेताओं में हैं जो पेशेवर पायलट भी हैं। वे समय-समय पर अपने जुनून को निभाने के लिए विमान उड़ाते हैं। इस बार की उड़ान में राजनीति और पायलटिंग का संगम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।