झारखंड कैडर के चार आईपीएस सेंट्रल में डीआईजी रैंक में हुए इंपैनल,तीन हैं सेंट्रल डिपुटेशन पर

झारखंड कैडर के 2006 बैच के चार आइपीएस अफसर सेंट्रल में डीआईजी रैंक में इंपैनल हो गये हैं। इनमें 2006 बैच आइपीएस ए विजया लक्ष्मी, क्रांति कुमार गडि़देशी, अनूप टी मैथ्यू और माइकल राज एस शामिल है। डीआईजी ए विजया लक्ष्मी को छोड़ अन्य तीनों डीआईजी सेंट्रल डिपुटेशन पर हैं। 

झारखंड कैडर के चार आईपीएस सेंट्रल में डीआईजी रैंक में हुए इंपैनल,तीन हैं सेंट्रल डिपुटेशन पर

रांची। झारखंड कैडर के 2006 बैच के चार आइपीएस अफसर सेंट्रल में डीआईजी रैंक में इंपैनल हो गये हैं। इनमें 2006 बैच आइपीएस ए विजया लक्ष्मी, क्रांति कुमार गडि़देशी, अनूप टी मैथ्यू और माइकल राज एस शामिल है। डीआईजी ए विजया लक्ष्मी को छोड़ अन्य तीनों डीआईजी सेंट्रल डिपुटेशन पर हैं। 

सेंट्रल कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पूरे देश के 2001 व 2006 बैच के आइपीएस अफसरों के लिए डीआईजी व डीआईजी समानांतर पोस्ट पर विचार किया था। इनमें देशभर के 104 आइपीएस अफसर डीआईजी रैंक में इंपैनल हुए हैं। झारखंड कैडर के 2006 बैच के तीन आईपीएस सेंट्रल डिपुटेशन पर हैं। इनमें में क्रांति कुमार गडि़देशी बीपीआरएंडडी एसपी,माइकल राज एस सीबीआई चेन्नई में एसपी और अनूप टी मैथ्यू सीबीआई मुंबई में एसपी हैं। ए विजया लक्ष्मी झारखंड में डीआईजी कार्मिक हैं। 

डीजी एसएन प्रधान और एडीजी अनिल पालटा भी हुए थे इंपैनल

झारखंड के डर के दो आईपीएस अफसर फरवरी माह पहले डीजी और एडीजी रैंक में इंपैनल हुए हैं। झारखंड कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान 11 फरवरी को सेंट्रल में डीजी रैंक में इंपैनल हुए थे। एसएन प्रधान अभी सेंट्रल में एनडीआरएफ के डीजी हैं। 1990 बैच के आइपीएस अफसर अनिल पालटा चार फरवरी को सेंट्रल में एडीजी रैंक में इंपैनल हुए हैं। अभी अनिल पालटा झारखंड सीआईडी के एडीजी हैं।