धनबाद के तीन भाईयों समेत पांच युवाओं ने खुद पर कराया कोरोना वैक्सींन का ट्रायल

झरिया के भगतडीह एना कोलियरी के समीप रहने वाले तीन भाई समेत पांच युवकों ने वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेकर एक मिशाल कायम किया है।

धनबाद के तीन भाईयों समेत पांच युवाओं ने खुद पर कराया कोरोना वैक्सींन का ट्रायल

धनबाद। झरिया के भगतडीह एना कोलियरी के समीप रहने वाले तीन भाई समेत पांच युवकों ने वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेकर एक मिशाल कायम किया है।
वैक्सिन ट्रायल में हिस्सा लेने वाले अभिषेक सिंह, अविनाश सिंह, आलोक सिंह तीन भाई है। अनिकेत, दीपक पड़ोस के ही रहने वाले है।पांचों ने एक साथ पटना एम्स में वैक्सीन को लेकर ट्रायल दिया। सभी को कोरोना सहित सारी जांच करने के बाद वैक्सीन का डोज दिया गया था। फिर 28 दिन के बाद दोबारा दूसरा डोज दिया जायेगा।

अभिषेक सिंह ने बताया कि जब सरकार द्वारा वैक्सीन ट्रायल को लेकर आगे आने की बात की गई तो हमने सोचा देश सेवा का एक अच्छा अवसर है। हम तीनों भाई समेत पांच लोग पटना जाकर वैक्सीन ट्राइल में हिस्सा लिया। वैक्सीन लेने के छह दिन हो गये हैं। कोई साइड इफेक्ट या सेहत पर कुछ प्रभाव नहीं हुआ है। इसलिए वैक्सीन पर देश को और देश के लोगों को पूरा विश्वास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने में कोई डर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सिन ट्रायल में जाते समय हमारे माता पिता ने भी हमारी हिम्मत बढ़ाई। इससे हमें हौसला मिला इसलिए देशी वैक्सीन पर हमें गर्व होना चाहिए।