SNMMCH में पांच ट्यूटर व 13 सीनियर रेजिडेंट की हुई बहाली

एसएनएमएमसीएच को पांच ट्यूटर व 13 सीनियर रेजिडेंट मिले हैं। यहां दो वर्ष के बाद डॉक्टरों की बहाली हुई है।

धनबाद। एसएनएमएमसीएच को पांच ट्यूटर व 13 सीनियर रेजिडेंट मिले हैं। यहां दो वर्ष के बाद डॉक्टरों की बहाली हुई है। स्टेट के सभी छह मेडिकल कॉलेजों के लिए 57 ट्यूटर व सीनियर रेजिडेंट के लिए पिछले दिनों इंटरव्यू किया गया था।

नियमानुसार सभी ट्यूटर व सीनियर रेजिडेंट को 75 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि कॉलेज में दो वर्ष से दोनों पोस्ट खाली थे। हालांकि रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट  में एक भी चिकित्सक नहीं मिले हैं। हॉस्पीटल का रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट बिना स्पेशलिस्ट के ही चल रहा है।

 ट्यूटर

बायोकेमिस्ट्री -डॉ. मीनाक्षी कुमारी व डॉ. पूजा सिंह
पैथोलॉजी - डॉ. सरोज कुमार सिंह व डॉ. शरूर नाजिस
पीएसएम - डॉ. नेहा प्रिया
सीनियर रेजिडेंट
मेडिसिन-डॉ. स्वातिका

शिशु रोग-डॉ. अनुपम कुमार राकेश व डॉ. उपेंद्र कुमार

सर्जरी- डॉ. दिवाकर यादव

हड्डी रोग- डॉ. लाल बहादुर प्रसाद, डॉ. अविनाश कुमार सिन्हा व सिद्धार्थ सिन्हा

इएनटी -डॉ. सुभाष कुमार व डॉ. जीशान अहमद

नेत्र रोग-डॉ. कुमारी चंदन मुर्मू

स्त्री रोग-डॉ. विश्व भारती

एनेथेसिया -डॉ. विनित कुमार, डॉ. संतोष कुमार