WhatsApp में पांच फीचर्स जल्द आयेंगे,मोबाइल ऐप के अलावा डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी आ रहा है नया अपडेट्स 

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नये-नये फीचर्स लेकर आता रहता है। मैसेजिंग ऐप पहले नए फीचर्स की टेस्टिंग बीटा वर्जन में करने के बाद सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराता है।व्हाट्सएप मोबाइल ऐप के अलावा डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी नये अपडेट्स लेकर आ रहा है।  व्हाट्सएप में आने वाले कुछ दिनों में पांच नये फीचर्स आ रहे हैं। 

WhatsApp में पांच फीचर्स जल्द आयेंगे,मोबाइल ऐप के अलावा डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी आ रहा है नया अपडेट्स 

नई दिल्ली। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नये-नये फीचर्स लेकर आता रहता है। मैसेजिंग ऐप पहले नए फीचर्स की टेस्टिंग बीटा वर्जन में करने के बाद सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराता है।व्हाट्सएप मोबाइल ऐप के अलावा डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी नये अपडेट्स लेकर आ रहा है।  व्हाट्सएप में आने वाले कुछ दिनों में पांच नये फीचर्स आ रहे हैं। 
कॉलिंग के लिए नया बटन
व्हॉट्सऐप वेब’ की ओर से जारी Photos से पता चलता है कि ऑडियो और वीडियो कॉल के बटन ‘सर्च’आइकन के बगल में मिलेंगे। फोन मिलाने और उठाने के लिए यूजर्स अब इनका इस्तेमाल कर सकेगा। व्हॉट्सऐप अपने अटैचमेंट आइकन के डिजाइन में भी बदलाव ला रहा है। कैमरा और गैलरी आइकन को लाल व बैंगनी रंग को मिलाकर ज्यादा आकर्षक लुक देने की कोशिशों में है। ‘सर्च’ और ‘न्यू चैट’ का विकल्प भी अब ब्लैक एंड व्हाइट नजर नहीं आयेगा। उन्हें रंगीन लुक में लाने की योजना है।
ऐनिमेटिड स्टिकर पैक
WABetaInfo के अनुसार व्हॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा ऐंड्रॉयड वर्ज़न 2.20.200.6 में नया स्टिकर पैक आया है। इस पैक को ऐप में दी गई डिफॉल्ट स्टिकर लिस्ट में ऐड किया जायेगा। नये स्टिकर पैक का नाम Usagyuuun है और Quan Inc नाम की एक कंपनी ने इसे बनाया है। असल में ये एक ऐनिमेटेड स्टिकर पैक है। इससे पहले भी बीटा ऐप में ऐनिमेटेड स्टिकर पैक फीचर देखा गया था। स्टिकर में सफेद रंग के कुछ के कार्टून होंगे जो joy, anxiety, sadness, love, जैसी भावनाओं को जाहिर करेंगे। अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने का एक बेहतर और क्रिएटिव तरीका होगा।

फिंगर प्रिंट द्वारा व्हाट्सएप वेब
डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप खोलने पर क्यूआर कोर्ड द्वारा व्हाट्सएप ये सुनिश्चित करता है कि डेस्कटॉप पर भी आप ही मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब यह फिंगरप्रिंट के जरिए पूरी की जा सकेगी। इसके लिए वह स्मार्टफोन होना जरूरी है जिसमें व्हाट्सएप चालू हो। नया फीचर सभी यूजर्स के लिए आने के बाद क्यूआर कोड की जरूरत नहीं होगी। फिंगरप्रिंट से ही व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

कैटलॉग शॉटकट
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी बिजनस चैटिंग को आसान करने के लिए एक शॉर्टकट लाने जा रही है। ये फीचर अभी डिवेलप किया जा रहा है और इसके बन जाने के बाद कॉल बटन के साइड में एक शॉर्टकट ऐड हो जायेगा। अभी इस फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पायी है।
डूडल 
व्हाट्सएप अपने वॉलपेपर को बेहतर करने के लिए कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है इसी क्रम में कंपनी  डूडल को अपने वॉलपेपर में जोड़ने की सुविधा लेकर आ रही है।