JNU की एक्स स्टूडेंट लीडर शहला राशिद के खिलाफ पिता ने की कंपलेन, लगाया आरोप- बेटी एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल

JNU की एक्स स्टूडेंट लीडर शहला राशिद पर उनके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर डीजीपी को लेटर लिखकर अपनी बेटियों शहला राशिद, अस्मा और पत्नी जुबैदा शोरा से खुद की जान को खतरा बताया है।

JNU की एक्स स्टूडेंट लीडर शहला राशिद के खिलाफ पिता ने की कंपलेन, लगाया आरोप- बेटी एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल

श्रीनगर। JNU की एक्स स्टूडेंट लीडर शहला राशिद पर उनके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर डीजीपी को लेटर लिखकर अपनी बेटियों शहला राशिद, अस्मा और पत्नी जुबैदा शोरा से खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत सिक्योरिटी कवर की मांग की है। 

अब्दुल ने जेएनयू की घटना पर कहा कि यह पूरा खेल फंड का है। वहीं, शहला राशिद ने अपने पिता के दावों को खारिज करते हुए उनपर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं। शहला राशिद के पिता अब्दुल शोरा ने दावा किया कि उनकी बेटी ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के लिए तीन करोड़ रुपये लिए। उन्होंने कहा कि शहला राशिद  एनजीओ भी चलाती है, उन एनजीओ की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी जुबैदा शौर, बड़ी बेटी आसमा रशीद और एक पुलिसकर्मी साकिब अहमद भी उसके साथ है। उन्होंने कहा कि साकिब को पीएसओ बताया जाता है। डीजीपी ने आईजी कश्मीर को मामले की जांच करने को कहा है। 

शहला के पिता ने कहा है कि लीगल डॉक्युमेंट्स में उनकी बेटी अपने आपको बेरोजगार बताती है। ऐसे में उसके पैसा कहां से आयेगा,उसकी जांच होनी चाहिए। सभी को पता चल जाएगा कि फंडिंग कहां से आ रही है और क्यों आ रही है। उन्होंने कहा कि मैंने तीन साल शहला राशिद को समझाया। शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शौरा ने गवर्नमेंट से अपनी बेटी शेहला रशीद के कुख्यात गतिविधियों में शामिल होने की जांच करवाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि मनी लांर्डिंग मामले में पहले ही इंजीनियर रशीद और जुहूर वटाली गिरफ्तार हैं। इन नेताओं ने उनकी बेटी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए तीन करोड़ रुपए के पैकेज की पेशकश की। इससे पहले बाकायदा से उक्त नेताओं ने उन्हें घर पर बुलाया और नई लांच होने वाली पार्टी के बारे में बताया। चंद दिनों के बाद जब उनकी बेटी घर लौटी तो उन्होंने उसे इस पूरे प्रकरण के बारे में बताया। अब्दुल रशीद शौरा ने अपनी बेटी शेहला रशीद को इस गलत रास्ते पर चलने के लिए मना किया। उसने उनकी एक भी नहीं मानी और उलटा उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया। वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक वह सब तमाशा देखते रहे। मैं चुपचाप अपने घर पर ही देशद्रोही गतिविधियों को देखता रहा और लाख समझाने के बावजूद उनकी बेटी नहीं मानी। 
शहला ने पिता के आरोपों को बेबुनियाद बताया

शहला राशिद ने अपने पिता के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि कहा कि आप में से कई लोगों ने मेरे पिता द्वारा मुझपर, मेरी बहन और मां पर लगाए गए आरोपों वाले वीडियो को देखा होगा। छोटा और साफतौर पर बताते हुए कहूं तो वे अपनी पत्नी को पीटने वाले, अपमानजनक शख्स हैं। हमने आखिरकार, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है। यह स्टंट उसी का रिएक्शन है। शेहला ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें 17 नवंबर से ही घर में आने से रोका हुआ है।