Evening news diary-29 October: दिल्ली पुलिस SI अरेस्ट, पांच लोगों की मौत, युवक जहर खाया, एक्सीडेंट,अन्य

1. दिल्ली: घूसखोरी के आरोप में SI अरेस्ट, CBI रेड में घर से 1.12 करोड़ रुपये कैश बरामद

दिल्ली: घूसखोरी के आरोप में SI अरेस्ट, CBI रेड में घर से 1.12 करोड़ रुपये कैश बरामद

नई दिल्ली। CBI ने मैदान गढ़ी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर भोजराज सिंह को बुधवार को 50 हजार रुपये की कथित रूप से रिश्वत लेते अरेस्याट किया था। सब-इंस्पेक्टर के घर पर रेड के दौरान 1.12 करोड़ रुपये कैश बरामद किये गये हैं।

सीबीआई अफसरों जानकारी देते हुए बताया कि एसआइ की कार की तलाशी के दौरान 5.47 लाख रुपये से अधिक केश बरामद किये गये। उनके घर पर तलाशी के दौरान 1.07 करोड़ रुपये कैश मिले। सीबीआई प्रवक्ता आर.सी. जोशी ने बताया कि मैदानगढ़ी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि उसने शिकायतकर्ता और उसके दोस्त को पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में सहयोग करने और जमानत याचिकाओं का विरोध नहीं करने के लिए शुरू में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।बाद में गत 27 अक्टूबर को कम से कम दो लाख रुपये देने को कहा था।आरोपों की पुष्टि के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए भोजराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

2. मुजफ्फरपुर: पांच लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

मुजफ्फरपुर: पांच लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

मुजफ्फरपुर।जिले के सरैया पुलिस स्टेशन एरिया के रूपौली में गुरुवार की रात संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार की सुबह तीन और मौत हो गई। आशंका जताई जा रही कि जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई है। पुलिस अफसरप्रथम दृष्टया जहरीली शराब की बात स्वीकार करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चलने की बात कह रहे हैं। पांच-पांच मौत की घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा। देर रात एसएसपी जयंत कांत व एसडीपीओ राजेश शर्मा गांव में पहुंचकर जांच की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ में जहरीली शराब की बात सामने आई है। इसके मददेनजर सभी विंदुओं पर जांच चल रही है।

बुधवार की रात गांव में हुई थी शराब पार्टी
बताया जाता है  कि बुधवार की रात गांव में शराब पार्टी हुई थी। कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था। इसमें गांव के मुन्ना सिंह (32) व अवनीश सिंह (35) व विपुल शाही भी शामिल थे। पार्टी में लगभग एक घंटे के बाद इन तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। सरैया के पास स्थित प्राइवेट हॉस्पीटल में चुपके से इलाज कराया गया। स्थिति नहीं संभली तो जूरनछपरा के हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। मुन्ना सिंह व अवनीश सिंह की जहां गुरुवार की देर रात मौत हो गई। वहीं गांव के ही विपुल शाही की हालत नाजुक है।

3. पटना: एसएसपी आफिस के बाहर युवक ने खाया जहर, पुलिस ने PMCH में एडमिट कराया

पटना: एसएसपी आफिस के बाहर युवक ने खाया जहर, पुलिस  ने PMCH में एडमिट कराया

पटना। SSP Office के सामने शुक्रवार की दोपहर पाटलिपुत्रा थाना के तहत इंदिरा नगर इलाके का रहने वाला युवक प्रकाश कुमार ने जहर खा लिया।मौके पर अफरातफरी मच गई। एसएसपी आफिस के कर्मियों ने गांधी मैदान थाने को सूचना दी। इसके बाद उसे पीएमसीएच ले जाया गया। उसने क्यों जहर खाया इसका भी पता नहीं चला है।

पुलिस को प्रकाश का लिखा एक आवेदन मिल गया।प्रकाश का इलाज करा रहे पुलिस टीम के अनुसार, उसकी हालत ऐसी नहीं है कि वो बयान दे सके या कुछ बता सके। फिलहाल सबसे अधिक फोकस उसकी जिंदगी को बचाने पर है। डॉक्टरों की टीम उसकी जिंदगी को बचाने में लगी है। SSP के अनुसार युवक का अपने ही चाचा विनोद और उनके परिवार से किसी प्रकार का विवाद चल रहा है। इसी वजह से युवक डिप्रेशन में था। इस मामले की जांच कराई जा रही है।

4. आरा:मॉर्निंग वॉक पर गईं महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, चार की मौत

आरा:मॉर्निंग वॉक पर गईं महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, चार की मौत

आरा। भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल के देवचंदा में शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलीं महिलाओं को स्कॉर्पियों ने कुचल दिया। घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई है। महिलाओं को कुचलने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। चारों महिलाएं ओझवलिया गांव की रहने वाली थीं। 

सभी महिलाएं पीरो-बिहिया रोड पर देवचंदा पुल के पास टहल रही थीं। मृत महिलाओं की पहचान वकील सिंह की पत्नी मोतीझारो देवी, बड़क सिंह की पत्नी मानती देवी, हरि प्रसाद सिंह की पत्नी उर्मिला देवी और अशोक सिंह यादव की पत्नी  सरस्वती देवी के तौर पर हुई है।

5. नालंदा: पुलिस स्टेशन की बलेरो से ड्राइविंग सीख रहे थे एसआइ, साइकिल सवार स्टूडेंट को कुचला

नालंदा: पुलिस स्टेशन की बलेरो से ड्राइविंग सीख रहे थे एसआइ, साइकिल सवार स्टूडेंट को कुचला

बिहारशीरफ। नालंदा जिले इस्लामपुर पुलिस स्टेशन का सब इंस्पेक्टर सरकारी बलेरो से ड्राइविंग सीखने के दौरान साइकिल सवार स्टूडेंट को धक्का मार दिया है। गंभीर हालत में जख्मी स्टूडेंट विजय कुमार का पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, हादसे में दारोगा जी भी जख्मी हो गये हैं।

एसआइ पुलिस स्टेशन की सरकारी बोलरो लेकर ड्राइविंग सीखने मुरगांव रोड में एक चौकीदार के साथ निकले  थे। बलेरो अनकंट्रोल होकर अतासराय गांव के समीप साइकिल से आ रहे छात्र को टक्कर मार दी। बलेरो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बोलेरो पलटने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े और बोलेरो के नीचे दबे छात्र को बाहर निकाला। मामूली रूप से चोटिलजख्मीो दारोगा और चौकीदार को भी निकाला गया।

6. रांची: नामकुम पुलिस स्टेशन के समीप ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला

रांची: नामकुम पुलिस स्टेशन के समीप ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला

रांची। राजधानी रांची के नामकुम पुलिस स्टेशन के समीप एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया। स्कूटी पर दो महिला व एक बच्चा दुर्गा सोरेन चौक की ओर आ रहे थे। पीछे से आ रहा ट्रक ने स्कूटी को धक्का मार दिया। इससे स्कूटी चला रही महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला और बच्चे को गंभीर हालत में रिम्स में एडमिट कराया गया है।