धनबाद: स्वामी सहजानन्द सरस्वती सेवा ट्रस्ट के सचिव जगदीश कुमार का निधन, ब्रह्मर्षि परिवार में शोक की लहर

स्वामी सहजानन्द सरस्वती सेवा ट्रस्ट के सचिव व समाजसेवी जगदीश कुमार का गुरुवार की शाम  हर्ट अटैक से निधन हो गया। हाउसिंग कॉलोनी निवासी हर दिल अजीज जगदीश कुमार कई दशक से ब्रह्मर्षि समाज के लिए सक्रिय थे। वह एक्स वार्ड काउंसलर मनोरंजन कुमार के चाचा थे।

धनबाद: स्वामी सहजानन्द सरस्वती सेवा ट्रस्ट के सचिव जगदीश कुमार का निधन, ब्रह्मर्षि परिवार में शोक की लहर
जगदीश कुमार (फाइल फोटो)।

धनबाद। स्वामी सहजानन्द सरस्वती सेवा ट्रस्ट के सचिव व समाजसेवी जगदीश कुमार का गुरुवार की शाम  हर्ट अटैक से निधन हो गया। हाउसिंग कॉलोनी निवासी हर दिल अजीज जगदीश कुमार कई दशक से ब्रह्मर्षि समाज के लिए सक्रिय थे। वह एक्स वार्ड काउंसलर मनोरंजन कुमार के चाचा थे।

रांची: 20 घंटे के अंदर एक ही लैब ने एडीजी संजय आनंद लाटकर को दी दो अलग-अलग कोरोना जांच रिपोर्ट

वह लगभग 15 दिन से बीमार थे।असर्फी हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था।  तबीयत में सुधार न होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया जा रहा था। रास्ते में वर्दवान के निकट हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी। वह तीन साल से डायलासिस पर थे। देर शाम उनका दाह संस्कार कर दिया गया। जगदीश बाबू के निधन से कोयलांचल के ब्रह्मर्षि समाज में शोक की लहर है। 
जगदीश कुमार की निधन की खबर मिलते ही धनबाद एमएलए राज सिन्हा हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे। जगदीश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों ने शोक संवेदना जतायी।  बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक जय प्रकाश नारायण सिंह ने भी जगदीश कुमार के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि आज वे अपने अभिभावक को खो दिया। जगदीश बाबू करा निधन उनके व समाज के लिए भारी क्षति है। स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चौधरी जी ने कहा कि मेरा तो कमर ही टूट गया। उन्होंने कहा कि आज कि इस क्षति की भरपाई असंभव है। भगवान सभी परिजनों एवं प्रियजनों इस असहनीय विपत्ति से संभालने का शक्ति दें। 
जगदीश बाबू के निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ब्रह्मर्षि समाज के लोग उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। राजनीतिक व समाजिक लोगों ने भी हाउसिंग कालोनी पहुंचकर जगदीश बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।