Dhanbad: कतरास का तीन ट्रक इलिगल कोल जब्त, राजगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज जब्त ट्रक

डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जा रही है।  खनन टास्क फोर्स ने बुधवार की देर रात राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में चलाये गये औचक जांच अभियान में इलिगल कोल लदे तीन ट्रक जब्त किये गये हैं।

Dhanbad: कतरास का तीन ट्रक इलिगल कोल जब्त, राजगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज जब्त ट्रक
जब्त ट्रक.
  • बीजेपी लीडर बना कोल तस्करों का लाइजनर

धनबाद। डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जा रही है।  खनन टास्क फोर्स ने बुधवार की देर रात राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में चलाये गये औचक जांच अभियान में इलिगल कोल लदे तीन ट्रक जब्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:Tender Commission Scam : ED की रडार पर झारखंड के मिनिस्टर बादल व हफीजुल, टेंडर के बदले कमीशन वसूलने का आरोप दोनों मिनिस्टर्स को जल्द समन कर पूछताछ करेगी ईडी

 इस संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि बीती रात राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता चेक पोस्ट, ओवर ब्रिज के पास औचक जांच के दौरान तीन ट्रक ( जेएच 10 बी.एल. 2574, यूपी 67 ए.टी. 1810 तथा जेएच 10 सी.एच. 6821 को रोककर जांच की गई। तीनों ट्रक पर लगभग 30 – 30 टन कच्चा कोयला लोड था। जांच के क्रम में पाया गया कि तीनों ट्रक पर लोड कोयला के संबंध में न तो वैध कागजात, परिवहन चालान (फॉर्म डी) इत्यादि कुछ भी नहीं था।

वहीं गुप्त रूप से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों ट्रकों पर लोड कोयला कतरास एरिया से इलिगल माइनिंग कर लाया जा रहा था। तीनों ट्रकों को जब्त कर राजगंज पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं तीनों ट्रक, इस पर लदा कोयला, ट्रक के मालिक, चालक तथा इसमें संलिप्त अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत राजगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

बीजेपी का लीडर बना कोल तस्करों का लाइजनर
जानकार सोर्सेज का कहना है कि धनबाद टाउन का बीजेपी से जुड़ा एक लीडर धनबाद जिले में कोल तस्करों का लाइजनर बना हुआ है। खुद को राजनेताओं-अफसरों का करीबी बातकर वह करोड़ों की वसूली कर रहा है। हालांकि बीजेपी में वह किसी पद का दायित्व नहीं संभाल रहा है। सेटिंग-गेटिंग कर वह कोल तस्करी करवा रहा है। हालांकि डीसी व एसएसपी के निर्देश पर जिले में लगातार पुलिस इलिगल कोल कारोबारियों पर शिकंजा कस रहा है। धनबाद, गोविंदपुर राजगंज व कतरास आदि पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज हुई है। इलिगल कोल लदे ट्रक भी जब्त किये गये हैं।

संजय, चौहान, सिंह, दूबे, यादव व पाल ग्रुप 
पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की व्यस्तता का फायदा उठाकर कथित सफेदपोश के संरक्षण में तस्कर आजकल बाघमारा व कतरास एरिया में इलिगल माइनिंग करा करोड़ों का वारा-न्यारा कर रहा है। कैलुडीह, चैतुडीह, आगरडीह, छाताबाद भांटडीह के नगदा, महुदा के उचराईडीह आदि इलाके में धड़ल्ले से इलिगल माइनिंग किया जा रहा है। संजय, दूबे, चौहान, सिंह व पाल ग्रुप दिनरात में लगभग 100 ट्रक इलिगल कोल भट्ठों में सप्लाई कर रहा है। एक मजदूर नेता द्वारा कराये जा रहे इलिगल माइनिंग का पूरा कोयला ट्रकों के माध्यम से गोमो के भट्ठे में भेजा जाता है। आरोप है कि उक्त सभी का लाइजनिंग कथित बीजेपी लीडर ही कर रहा है। काम के बदले में पहले की बीजेपी लीडर ने करोड़ों एडवांस ले रखा है। बंद माइंस से इलिगल माइनिंग करवाया जा रहा है। इस मामले में कि लिखित कंपलेन कांग्रेस नेताओं की ओर डीसी, एसएसपी, डीजीपी, चीफ सेकरेटरी व सीएम तक की जाने की तैयारी चल रही है।

डीसी के निर्देश पर दो दिन पूर्व गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के भारत पेट्रोलियम पंप, अपना ढाबा के पास माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में जांच अभियान में ट्रक (यूपी 65 एच.टी. 0376) पकड़ा गया।  ट्रक पर बिना परिवहन चालान के 25 टन अवैध कोयला लोड था। वहीं ट्रक के चालक (उत्तर प्रदेश निवासी) सर्वेश यादव एवं उपचालक (धनबाद निवासी) पवन कुमार से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त कोयल कतरास एरिया से इलिगल माइनिंग कर लाया गया था।  पाल सिंह नामक व्यक्ति द्वारा उसे गोविंदपुर ले जाने के लिए निर्देशित किया था। मामले में गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।