Jharkhand: दुमका में स्कॉर्पियो में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

झारखंड के दुमका के जरमुंडा पुलिस स्टेशन एरिया में बुधवार देर रात एक स्कॉर्पियो जलकर राख हो गयी है। इस घटना में स्कॉर्पियो ड्राइवर की मौत हो गयी।

Jharkhand: दुमका में स्कॉर्पियो में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला
हादसे में जली स्कॉर्पियो।

दुमका। झारखंड के दुमका के जरमुंडा पुलिस स्टेशन एरिया में बुधवार देर रात एक स्कॉर्पियो जलकर राख हो गयी है। इस घटना में स्कॉर्पियो ड्राइवर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान चंदना गांव मोहन दास (56) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: कतरास का तीन ट्रक इलिगल कोल जब्त, राजगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज जब्त ट्रक

हालांकि, आग लगने के कारणों का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। जरमुंडी पुलिस स्टेशन एरिया देवघर बासुकीनाथ मेन रोड स्थित मणिलाइन होटल के पास की है। हादसे का शिकार शख्स सरडीहा गांव निवासी विनोद राय की स्कॉर्पियो चलाता था। बताया जाता है कि मृतक मोहन दास  बुधवार शाम दुमका के दुधानी गांव का रहने वाला जसविंदर माल के परिवार को स्कॉर्पियो से नोनीहाट यज्ञ मेला दिखाने लेकर गया था। मेला से लौटने के क्रम में वह अपने परिवार के लिए मणिलाइन नामक होटल से भोजन पैक कराया। जसविंदर माल को उसके घर छोड़ दिया। इसके बाद वह उससे 800 रूपये पेट्रोल डलवाने का नाम पर लिया। लेकिन अपने घर लौटने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना सूचना मिलने के बाद जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है। घटना के संबंध में एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो में आग पहले ही लग चुकी थी। इसके बावजूद ड्राइवर कुछ दूरी तक स्कॉर्पियो को चलाया। यही कारण है कि कुछ दूरी तक आसपास के पत्ते जले हुए मिले हैं।