धनबाद:डीटीओ ऑफिस में बस संचालकों के साथ बैठक, बस स्टैंड में पैसेंजर्स के कोविड जांच की समीक्षा

एसी श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में तथा डीटीओ ओम प्रकाश यादव एवं डीएसपी (ट्रैफिक) राजेश कुमार के उपस्थिति में सोंमवार को सभी बस संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में बस स्टैंड बरटांड में अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच की वर्तमान स्थिति के संबंध में समीक्षा किया गया।

धनबाद:डीटीओ ऑफिस में बस संचालकों के साथ बैठक, बस स्टैंड में पैसेंजर्स के कोविड जांच की समीक्षा

धनबाद। एसी श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में तथा डीटीओ ओम प्रकाश यादव एवं डीएसपी (ट्रैफिक) राजेश कुमार के उपस्थिति में सोंमवार को सभी बस संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में बस स्टैंड बरटांड में अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच की वर्तमान स्थिति के संबंध में समीक्षा किया गया।

वस्तुतः जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा दो अप्रैल 2021 से अन्य राज्यों से बसों द्वारा आने वाले धनबाद के यात्रियों का शत-प्रतिशत करोना जांच करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु बस स्टैंड में जांच शिविर लगाया गया है। इस जांच अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु शनिवार को डीसी  उमाशंकर सिंह ने बस पड़ाव स्थल- बरटांड स्थित जांच कैंप का निरीक्षण किया था।

डीसी के निर्देश पर डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने इंटर स्टेट बस संचालकों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश सभी बस संचालकों को दिया।बैठक के दौरान डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हम सभी को परस्पर समन्वय एवं सहयोग स्थापित करते हुए महामारी से लड़ना है। इस जांच अभियान में सभी का सहयोग अपेक्षित है एवं सभी के सहयोग से ही हम कोरोना संक्रमण को नियंत्रित कर सकते हैं।उन्होंने सभी बस संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों को सभी बसों के कर्मी, उनके एजेंट एवं यात्रियों द्वारा शत प्रतिशत मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। 

साथ ही पूर्व की भांति विहित प्रपत्र में यात्रियों की विवरणी, वर्तमान पता, मोबाइल नंबर इत्यादि संधारित कर बस पड़ाव में उतरने के साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से साझा करने का निर्देश दिया। ताकि शत प्रतिशत लोगों की कोरोना जांच कराई जा सके। उन्होंने सभी से स्पष्ट रूप से कहा कि धनबाद जिला अंतर्गत निर्धारित बस पड़ाव स्थल- बरटांड के अतिरिक्त किसी भी बस से किसी अन्य स्थान पर पैसेंजर्स को ना उतारे। आपदा के समय प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि पैसेंजर्स का नियमित जांच सुनिश्चित करने के लिए दंडाधिकारी, पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों, एंबुलेंस, चिकित्सा कर्मी एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही चयनित स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बैठने की व्यवस्था एवं नियमित रूप से सैनिटाइजेशन इत्यादि की व्यवस्था की गई है।

बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के प्रतिनिधि श्री राजीव वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, जिला परिवहन की इकाई सड़क सुरक्षा सेल के पुष्कर कुमार, सभी बस संचालक एवं उनके प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।