Dhanbad: झरिया MLA के देवर ने BCCL सर्वेयर के को फारचुनर से रौंदा, दंपती की मौत, बच्चा की हालत गंभीर

कोयला राजधानी धनबाद टाउन के धैया में शुक्रवार की आदी रात बाद  हाइ स्पीड फारचुनर ने बीसीसीएल के सर्वेयर फैमिली को रौंद दिया। इसमें बाइक सवार बीसीसीएल के सर्वेयर राणा दास और उनकी वाइफ की जान ले ली।

Dhanbad: झरिया MLA के देवर ने BCCL सर्वेयर के को फारचुनर से रौंदा, दंपती की मौत, बच्चा की हालत गंभीर

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन के धैया में शुक्रवार की आदी रात बाद  हाइ स्पीड फारचुनर ने बीसीसीएल के सर्वेयर फैमिली को रौंद दिया। इसमें बाइक सवार बीसीसीएल के सर्वेयर राणा दास और उनकी वाइफ मानसी दास की जान ले ली। वहीं, हादसे में उनका 12वर्षीय बेटा ऋषभ दास गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपतित को रौंदने वाला फारचुनर झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह की है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: अमरेंद्र सहाय बने धनबाद बार एसोसिएशन के प्रसिडेंट, जितेंद्र कुमार का महासचिव पोस्ट पर कब्जा

बताया जाता है कि दर्दनाक हादसा शुक्रवार की रात एक बजे धैया स्थित जैन मंदिर के सामने हुआ। राणा दास अपनी वाइफ-बेटे के साथ बाइक से रानीबांध की ओर से भेलाटांड अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान हर्ष सिंह की फारचुनर ने बाइक को टक्कर मार दी। आरोप है कि घटना से पहले हर्ष सिंह की गाड़ी दूसरी गाड़ी के साथ रेस लगा रही थी। जैन मंदिर पहुंचने के बाद फारचुनर अनकंट्रोल हो गई। रोड की दूसरी ओर से नगर निगम का पोल तोड़ते हुए दूसरी और आई। फिर फारचुनर ने बाइक पर जा रहे फैमिली को रौंद दिया।

यह भी पढ़ें:Bihar : जहनाबाद में पुलिस पर हमला: लेडी कांस्टेबल सहित आधा दर्जन जवान घायल, 3 महिलाएं अरेस्ट पटना-गया NH-83 पर बवाल

हर्ष का भाई आदर्श चला रहा था फारचुनर
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि फारचुनर हर्ष सिंह का भाई आदर्श सिंह चला रहा था। एक्सीडेंट के बाद वह गाड़ी से निकल कर भाग गया। दूसरी गाड़ी उसके एक दोस्त की थी। मौके पर पल्टी फारचुनर  यह गाड़ी झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेर देवर हर्ष सिंह की कंपनी मेसर्स सिंह नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है। 

बच्चे की हालत गंभीर
हादसे में घायल राणा सिंह का बेटे ऋषभ दास (12 साल) की हालत गंभीर है। अशर्फी से उसे कोलकाता के आमरी हॉस्पिटल रेफर किया गया है। पुलिस ने हर्ष की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।ऋषभ दास के माता-पिता की मौत हो गई। वहीं, अब परिवार में एक बुआ है। उन्हें  इस घटना की जानकारी दी गई है। ऋषभ को उसके पड़ोसी कलकत्ता आमरी हॉस्पिटलले गये हैं। वहीं, रात में लोकल लोग और पुलिस ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया था।

पीड़ित परिवार से मिली रागिनी सिंह

घटना की खबर मिलनेपर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह की वााइफ रागिनी सिंह देर रात एसएनएमएमसीएच पहुंची और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंनेआरोप लगाया कि लोग सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं। किसी की जान लेने से परहेज नहीं करते है। उन्होंने इस मामले पर प्रशासन सेउच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।