धनबाद थानेदार ने डकैती की घटना की चोरी में दर्ज एफआइआर, इंस्पेक्टर संजीव तिवारी सस्पेंड

इंस्पेक्टर सह धनबाद पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज संजीव तिवारी को डकैती की घटना की एफआइआर चोरी में दर्ज करना महंगा पड़ा। एसएसपी ने केस सेपरेशन के आरोप में इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी को बुधवार की रात सस्पेंड कर दिया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर विनय कुमार को धनबाद पुलिस स्टेशन का नया ओसी बनाया गया है। 

  • हार्ड कोक व्यवसायी विजय खन्ना के आवास में हुई थी डकैती
  • संदेह के आधार पर केयर टेकर मंगल मंडल और दाई से हुई पूछताछ 

धनबाद। इंस्पेक्टर सह धनबाद पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज संजीव तिवारी को डकैती की घटना की एफआइआर चोरी में दर्ज करना महंगा पड़ा। एसएसपी ने केस सेपरेशन के आरोप में इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी को बुधवार की रात सस्पेंड कर दिया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर विनय कुमार को धनबाद पुलिस स्टेशन का नया ओसी बनाया गया है। 
मनोरम नगर में हार्ड कोक व्यवसायी विजय खन्ना के आवास में सोमवार की रात 10 क्रिमिनलों ने धावा बोलकर लूटपाट किया था। खन्ना फैमिली गुजरात गांधीधाम गये हुए हैं। गुजरात में उनका कार्बन एच इंडस्ट्रियल लिमिटेड नामक कंपनी है। क्रिमिनलों ने ड्राइवर सह केयरटेकर मंगल मंडल व व दाई को बंधक बनाकर लूटपाट किया था। पुलिस इस घटना को चोरी में एफआइआर दर्ज की। पुलिस संदेह के आधार पर चालक मंगल मंडल और दाई से भी पूछताछ की। दोनों कहा कि बंधक बनाकर 10 लोगों ने घर में लूटपाट की है।अलमीरा तोड़कर कीमती सामान लूटकर ले गये हैं। क्रिमिनलों ने केयरटेकर का मोबाइल भी लूट लिया है। 
डकैती की घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी आर रामकुमार व प्रभारी लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी सरिता मुर्मू बुधवार को मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सीनीयर अफसरों की जांच में भी डकैती की घटना की पुष्टि हुई थी।