Dhanbad news: बीजेपी लीडर की बेटी लव मैरिज सरेंडर, दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक, Coal India ने  कार्यकारी निदेशक, रोड एक्सीडेंट

पुटकी एरिया के बीजेपी लीडर की बेटी दूसरे धर्म की युवक के साथ लव मैरिज कर लौट गयी है। एसी (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार तथा एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने समाहरणालय के सभागार में विभिन्न पूजा समितियों के साथ दुर्गा पूजा को लेकर बैठक की। कोल इंडिया ने कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। टीओ सह सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति धनबाद, ओम प्रकाश यादव के निर्देश तथा डीएसपी (ट्रैफिक) सह नोडल अफसर सड़क सुरक्षा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटना के चिन्हित स्थानों का निरिक्षण किया गया। 

Dhanbad news: बीजेपी लीडर की बेटी लव मैरिज सरेंडर, दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक, Coal India ने  कार्यकारी निदेशक, रोड एक्सीडेंट
युवती का कोर्ट में बयान दर्ज।

धनबाद। पुटकी एरिया के बीजेपी लीडर की बेटी दूसरे धर्म की युवक के साथ लव मैरिज कर लौट गयी। किडनैप व लव जिहाद की बात गलत निकली है। एसी (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार तथा एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने समाहरणालय के सभागार में विभिन्न पूजा समितियों के साथ दुर्गा पूजा को लेकर बैठक की। कोल इंडिया ने कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। टीओ सह सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति धनबाद, ओम प्रकाश यादव के निर्देश तथा डीएसपी (ट्रैफिक) सह नोडल अफसर सड़क सुरक्षा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटना के चिन्हित स्थानों का निरिक्षण किया गया। 

कोर्ट में दिया बयान,  किडनैप की बात गलत, मर्जी से की शादी,विहिप नेताओं व परिजनों को पुलिस ने युवती से नहीं मिलने दिया, हंगामा

 पुटकी निवासी बीजेपी लीडर की बेटी शुक्रवार की रात चंदनकियारी पुलिस स्टेशन में सरडेंर कर दी।  पुटकी पुलिस युवती को शनिवार को धनबाद सीजेएम  कोर्ट में पेश किया। आईओ ने कोर्ट से युवती का बयान दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत दर्ज कराने का आग्रह किया।  सीजेएम के आदेश पर फस्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिसट्रेट रीतू कुजूर की कोर्ट ने युवती का बयान दर्ज किया। युवती ने कहा कि मेरा किडनैप नहीं हुआ है। मैं अपनी मर्जी से गयी और अजहर तनवरी से शादी की। हम अपने हसबैंड के साथ रहेंगे। युवती ने कहा कि माता-पिता मुझे मारते हैं।
पिता ने करायी थी किडनैप की एफआइआर, लव जिहाद का लग रहा था आरोप
उल्लेखनीय कि युवती के पिता ने पुटकी पुलिस स्टेशन में 22 सितंबर को बेटी की किडनैप करने की एफआइआर दर्ज कराया था। आरोप लगाया था बीसीसीएल कॉलोनी किदवई नगर के अजहर तनवीर, उसके पिता बीसीसीएलकर्मी मौजम अंसारी, बाबर अंसारी व तैयब अंसारी (दोनो भाई) ने मिलकर उसकी पुत्री का किडनैप किया है। अजहर उनकी पुत्री के साथ चार लाख के सोने के ज्वेलरी व कैश 35 हजार रुपये लेकर भागा है। बीजेपी व विहिप मामले में लव जिहाद का आरोप लगा रहे थे। बीजेपी का एक डेलीगेशन 29 सितंबर को धनबाद एसएसपी से मिलकर युवती की बरामदगी की मांग की थी। बीजेपी व हिंदु संगठनों ने युवती की बरामदगी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। नाटकीय ढ़ंस से युवती सामने आ गयी है लेकिन आरोपी अजहर तनवीर अभी अंडरग्राउंड है। 

परिजन व विहिप के नेताओं से नही मिलने दी गयी
युवती की बरामदगी की सूचना पर उसके परिजन व विहिप के लोद धनबाद पुलिस स्टेषन पहुंचे। युवती से उसकी मां को मिलाने की मांग की।  पुलिस ने किसी से मिलने नहीं दिया। कोरोना जांच के बाद लड़की को कोर्ट में पेश किया गया। 
फेसबुक पर कहा पिता और अमरेश सिंह कर सकते थे मर्डर
युवती ने सरेंडर करने से पहले फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर अपने पिता तथा एक बीजेपी लीडर अमरेश सिंह पर मर्डर कराने की आशंका जतायी थी। युवती की मां उससे मिलने पहुंची। बीजेपी लीडर बॉबी पांडेय और विहिप नेता रमेश पांडेय भी थे। मां ने पुलिसकर्मियों से बेटी से मिलाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। मौके पर मौजूद नेताओं ने जमकर हंगामा किया।
पूजा समितियों के साथ एसी (लॉ एंड ऑर्डर) तथा एसडीएम ने की बैठक ,सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने का लिया निर्णय

एसी (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार तथा एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने समाहरणालय के सभागार में विभिन्न पूजा समितियों के साथ दुर्गा पूजा को लेकर बैठक की। बैठक में राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करने का निर्णय लिया गया।एसी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि वैश्विक माहमारी के कारण इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन छोटे स्तर पर तैयार किये गये पंडालों में करने, लोगों को घरों में ही पूजा करने की अपील करने तथा पंडाल से पूजा का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूजा पंडाल या आसपास के इलाके में किसी तरह की लाइटिंग पर पाबंदी रहेगी।एसडीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने तथा लोगों की सुरक्षा के लिए इस बार पूजा समितियों को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इसलिए किसी तरह की थीम पर कोई पंडाल या मंडप नहीं बनेगा। आयोजक खुले क्षेत्र में 4 फीट की मूर्ति स्थापित करेंगे तथा किसी तरह का मेला या फूड स्टॉल नहीं लगेगा।उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान पूजारी सहित अन्य लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित कराया जाएगा। पूजा स्थल पर सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के सारे प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

Coal India ने  कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति को जारी किया दिशा-निर्देश
कोल इंडिया ने कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। पहली बार कोल इंडिया में कुल नौ कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की जानी है। कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति के लिए जो नंबर निर्धारित किए गए हैं उनमें सबसे कम शैक्षणिक योग्यता के लिए है। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अधिकारियों को मात्र पांच नंबर ही प्राप्त होंगे।इन्हें ई-8 ग्रेड जीएम लेवल के अफसरों को प्रमोशन देकर ई-9 ग्रेड का कार्यकारी निदेशक बनाया जाना है। पहले कोल इंडिया में सीजीएम इसी लेवल के अफसर होते थे जिनका पद समाप्त कर दिया गया। अब कार्यकारी निदेशकों का पद बनाया गया है।कार्यकारी निदेशकों की पदोन्नति विभागीय पदोन्नति समिति की साक्षात्कार के आधार पर तय किया जायेगा। समिति अधिकारियों की शैक्षणिक योग्यता, वरीयता व अनुभव को आधार मानकर उसके अनुसार ही अंक देगी। उन्हीं अंकों के आधार पर पदोन्नति मिलेगी।डीपीसी के साक्षात्कार में विभिन्न विषयों में अभ्यर्थियों के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। इनमें सबसे कम अंक शैक्षणिक योग्यता के लिए है। इसमें मात्र पांच अंक ही मिलेंगे। इन पांच में भी सामान्य डिग्री के लिए चार व अतिरिक्त योग्यता जैसे- मास्टर्स डिग्री के लिए एक अंक रखे गये हैं।परफार्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) में सर्वाधिक पांच अंक रखे गए हैं। इसके तहत कट ऑफ डेट के पिछले पांच वर्षों का परफार्मेंस देखा जायेगा। इनमें भी अंकों का बंटवारा है। कट ऑफ डेट के ठीक पहले वाले वर्ष में 12 वन अन्य सभी में 11-11 अंक दिए जा सकेंगे। साक्षात्कार 30 अंकों का होगा व जबकि मौजूदा ग्र्रेड में सेवाकाल के परफार्मेंस पर नौ अंक दिये जा सकेंगे।  डीपीसी चयन के बाद पदोन्नति की अनुशंसा कोल इंडिया प्रबंधन से करेगी। कोल इंडिया की ओर से ही नियुक्ति की घोषणा किया जायेगा।
रोड एक्सीडेंट रोके जाने संबंधी उपायों के लिए किया गया संयुक्त निरीक्षण

डीटीओ सह सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति धनबाद, ओम प्रकाश यादव के निर्देश तथा डीएसपी (ट्रैफिक) सह नोडल अफसर सड़क सुरक्षा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटना के चिन्हित स्थानों का निरिक्षण किया गया। इस अवसर पर डीएसपी व डीटीओ  की इकाई सड़क सुरक्षा सेल (डी.पी.आई.यू), पथ निर्माण विभाग धनबाद तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संख्या 02 दुर्गापुर एवं धनबाद -पी.आई. यू की संयुक्त टीम द्वारा सड़क दुर्घटना काण्डों के ऐसे चिन्हित स्थानों जहाँ पिछले छह माह के आंकड़ों के अनुसार दुर्घटना में दो या दो से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, वैसे स्थानों में संभावित दुर्घटना को रोके जाने संबंधी उपायों के निमित्त संयुक्त निरिक्षण किया गया। इस दौरान धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के धैया मुख्य सड़क स्थित एचपी पेट्रोल पंप, गोविंदपुर थाना अंतर्गत एन.एच स्थित ऑटो स्टैंड के पास एवं बरवा नदी ब्रिज, तोपचाँची थाना अंतर्गत साहुबहियार एन.एच. स्थित सेंट थॉमस स्कूल के पास तथा राजगंज स्थित मेराकुल्ही फारेस्ट कार्यालय के पास के स्थानों का निरिक्षण कर दुर्घटना के बिंदुवार कारण और किये जाने वाले सुधारात्मक उपायों की विवरणी तैयार किया गया।