एलआइसी एजेंटों की मांग जायज, लोकसभा में आवाज उठाऊंगा: पीएन सिंह

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया (लियाफी) हजारीबाग डिवीजन काउंसिल की ईसी मीटिंग रविवार को बरवाअड्डा स्थित होटल वेडलॉक ग्रीन में हुई। मीटिंग के चीफ गेस्ट एमपी पीएन सिंह थे।

एलआइसी एजेंटों की मांग जायज, लोकसभा में आवाज उठाऊंगा: पीएन सिंह
  • लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया की बैठक

धनबाद। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया (लियाफी) हजारीबाग डिवीजन काउंसिल की ईसी मीटिंग रविवार को बरवाअड्डा स्थित होटल वेडलॉक ग्रीन में हुई। मीटिंग के चीफ गेस्ट एमपी पीएन सिंह थे। लियाफी हजारीबाग मंडल परिषद के अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह की अध्यक्षता व संजय निकुम की संचालन में आयोजित कार्यक्रम में धनबाद, बोकारो, गिरीडीह समेत अन्य जिलों के दर्जनों इसी मेंबर (इलेक्टेड प्रतिनिधि) व पदाधिकारी उपस्थित थे। 

एमपी पीएन सिंह ने कहा कि कोरोना की मार देश के सभी संस्थानों पर पड़ी है। इससे एलआइसी भी अछूती नहीं है। लियाफी के पदाधिकारी बीमा एजेंटों के लिए पीएफ, पेंशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर लगातारअपनी बातों को सरकार के समक्ष रख रहे हैं। लियाफी की ओर से एजेंट के हित में बेहतर कार्य किया जा रहा है। एलआइजी एजेंट को पीएफ काटने, पेंशन देने, 20 लाख ग्रेच्युटी देने समेत अन्य मांगों को गवर्नमेंट व निगम के समक्ष रखा जायेगा। लियाफी की मांगों को लोकसभा में जोरदार तरीके से उठाया जायेगा। 

इससे पहले लियाफी के ईस्ट, सेंट्रल जोन के प्रसिडेंट प्रशांत कुमार दुबे ने बीमा एजेंटों की समस्याओं व उनकी मांगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि  हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो संगठन सड़क पर उतरकर विरोध करेगा। सभीछोटे, बड़े शहरों में पदयात्रा निकाली जायेगी। मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, मधअय क्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत दूबे समेत अन्य ने एमपी को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर स्वागत किया। अपने-अपने डिवीजन में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले एजेंटों को एमपी ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को मंडल सचिव राम नारायण गुप्ता, उपाध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सीएलआइ अध्यक्ष बिनोद कुमार दूबे, सचिव राजेश सिंह, शत्रुघ्न मिश्रा, उमेश्वर सिंह, मार्केटिंग मैनेजर देवेंद्र जोशी आदि ने भी संबोधित किया। जीत कुशवाहा, रजनीश कुमार पांडेय, जीतेंद्र शर्मा, महीफ सिंह, शैलेन्द्र मोहन झा, पारस राय, काबलू मंडल, राकेश सिंह, जयलाल प्रसाद, अजय चौहान, अविनाश दुबे, दुलाल चंद्र यादव, शंकर नाथ झा, पिनाकी नंदन गुप्ता, दिनेश, बिनोद कुमार ठाकुर, उगेंद्र कुमार सिंह व उमाकांत बाजपेयी समेत दर्जनों एजेंट उपस्थित थे। 
लियाफी की प्रमुख मांगे
एलआइसी एजेंटों को को पीएफ व पेंशन,परिवार व बच्चों को मेडिक्लेम कैशलेस सुविधा दी जाय। पॉलिसी धारकों को लोन पर इंटरेस्ट कम करने, एलआइसी एजेंट को लैपटॉप, कंप्यूटर व प्रिंटर देने की माग शामिल है।