धनबाद: कोयला चोरी के खिलाफ हुए मुखर जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन, CM आवास के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी

धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई ने आरोप लगाया है कि जिले में कोयला चोरी चरम पर है। जिला प्रशासन व पुलिस कोयला चोरी पर तुरन्त रोक लगायें अन्यथा वे नौ नवम्बर को CM आवास के समक्ष मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह कर लेंगे। 

धनबाद: कोयला चोरी के खिलाफ हुए मुखर जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन, CM आवास के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी
  • इस बार अनीता गोराई लड़ेंगी जिप का चुनाव

धनबाद। जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई ने आरोप लगाया है कि जिले में कोयला चोरी चरम पर है। जिला प्रशासन व पुलिस कोयला चोरी पर तुरन्त रोक लगायें अन्यथा वे नौ नवम्बर को CM आवास के समक्ष मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह कर लेंगे। 

धनबाद: अंपायर और ग्राउंड्समैन एसोसिएशन की रीढ़: मनोज कुमार,100 परसेंट तक तक बढ़ाई गई अंपायरों की फीस

रोबिन ने सीएम को लिखे पत्र में छह नवम्बर को धरना, फिर अनशन तथा बाद में आत्मदाह की चेतावनी दी है। श्री गोराई ने धनबाद जिला प्रशासन पर कोयला चोरी को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि DC और SSP को लिखने के बावजूद कोयला चोरों पर एक्शन नहीं लिया गया। पुलिस खुलेआम कोयला चोरी करा रही है। पुलिस के हिस्से 1700 रुपया प्रतिटन जाता है। उन्होंने कहा कि या तो कोयला चोरी सभी के लिए बंद हो या सभी को इसकी छूट मिले ताकि उनके कार्यकर्त्ता को भी कमाने का मौका मिले। 
उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहे तो उन्हें जेल में डाल दे। गला काट दे। प्रशासन की शह पर चल रही कोयला तस्करी नहीं होने देंगे। प्रशासन कोयला तस्करी मामले में भी कार्यकर्त्ताओं में विभेद पैदा करा रहा है। गोराई ने कहा कि पहले उन पर कोयला चोरी का आरोप है लेकिन पिछले सात सालों में कभी कोयला से उनका नाता नहीं रहा।उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों की लालफीताशाही के कारण जिप का काम नहीं  हुआ। उन्होंने कहा कि इस बार उनका सीट महिला के लिए रिज़र्व हो गया है। इसलिए उनकी पत्नी अनीता गोराई चुनाव लड़ेंगी।