धनबाद: SNMMCH में नये स्टूडेंट्स का वेलकम सेशन,एमबीबीएस की नये सेशन की पढ़ाई शुरू 

SNMMCH में सोमवार से एमबीबीएस की नये सेशन की पढ़ाई शुरू हो गई। इससे पहले ऑडिटोरियम कैंपस में नये स्टूडेंट्स को शपथ दिलाया गया। वेलकम सेशन का आयोजन किया गया। 

धनबाद: SNMMCH में नये स्टूडेंट्स का वेलकम सेशन,एमबीबीएस की नये सेशन की पढ़ाई शुरू 

धनबाद। SNMMCH में सोमवार से एमबीबीएस की नये सेशन की पढ़ाई शुरू हो गई। इससे पहले ऑडिटोरियम कैंपस में नये स्टूडेंट्स को शपथ दिलाया गया। वेलकम सेशन का आयोजन किया गया। 
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र कुमार ने स्टूडेंट्स को कॉलेज के रूल्स के बारे जानकारी दी।चिकित्सकीय पेशा चुनने के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अब पढ़ाई करके कड़ी मेहनत से भविष्य में बेहतर डॉक्टर बने। समाज में चिकित्सकों की काफी जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में चिकित्सक समुदाय ने महती भूमिका निभाई है। मौके पर सुपरिटेडेंट डॉ अरुण कुमार चौधरी समेत सभी एचओडी उपस्थित थे।
फाउंडेशन कोर्स की जानकारी
क्लास शुरू होने के साथ ही मेडिकल स्टूडेंट्स को फाउंडेशन कोर्स की जानकारी देना शुरू किया गया है। इस दौरान स्टूडेंट्स मेडिकल कॉलेज में इलाज करने के तरीके, बीमारी की पहचान, कॉलेज में उपलब्ध संसाधन, मशीन एवं उपकरण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। लगभग 10 दिनों के बाद रेगुलर पढ़ाई होने लगेगी। इस बार भी एमबीबीएस में 50 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ है।
कोविड के निर्देशों का पालन

कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम कैंपस में कोविड के गाइडलाइन का पालन किया गया। इस दौरान सभी ने मास्क लगाये और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया। प्रिंसिपल  डॉ कुमार ने कहा कि क्लास के दौरान भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना। सटूडेंट्स को फिक्स डिस्टेंस पर बैठने की व्यवस्था क्लास रूम में की गई है। उन्होंने नेय स्टूडेंट्स से भी इसका पालन करने की अपील की है।