धनबाद: कोल तस्कर से पांच हजार रुपये लेते अलकडीहा ओपी प्रभारी का Video Viral, जांच शुरु

अलकडीहा ओपी प्रभारी आरके शर्मा का कोयला चोर से पांच हजार रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ है। ओपी प्रभारी का ऑफिस में ही पैसा लेते वीडीओ रविवार की रात वायरल होते ही ने से धनबाद पुलिस महकमा में सनसनी फैल गई है। हालांकि उक्त वीडियो तीन पहले का बताया जाता है। वीडियो कोलियरी में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

धनबाद: कोल तस्कर से पांच हजार रुपये लेते अलकडीहा ओपी प्रभारी का Video Viral, जांच शुरु

धनबाद। अलकडीहा ओपी प्रभारी आरके शर्मा का कोयला चोर से पांच हजार रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ है। ओपी प्रभारी का ऑफिस में ही पैसा लेते वीडीओ रविवार की रात वायरल होते ही धनबाद पुलिस महकमा में सनसनी फैल गई है।हालांकि उक्त वीडियो तीन पहले का बताया जाता है। वीडियो कोलियरी में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

सिंदरी के कोल तस्कर से ले रहे थे घूस
बताया जाता है कि ओपी प्रभारी आरके शर्मा सिंदरी के राजू को बाइक से कोयला ले जाते समय पकड़ा था। इसके बाद सिंदरी के ही एक व्यक्ति ने मध्यस्थता कर तीन हजार रुपये में कोयला चोर को छुड़ाया था। उसने प्रभारी को तीन हजार रुपये देते हुए गुपचुप तरीके से अपने मोबाइल में वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद व्यक्ति ने उक्त वीडियो वायरल कर देने की बात कहते  हुए ओपी प्रभारी आरके शर्मा को फोन कर पहले धमकाया रुपये की भी मांग की।

ओपी प्रभारी शर्मा ने भी व्यक्ति की ओर से धमकी देनेवाली मोबाइल की आवाज को रिकार्ड कर लिया। भयभीत ओपी प्रभारी ने व्यक्ति से वीडियो वायरल नहीं करने की शर्त पर समझौता कर उसे 10 हजार रुपये भी दिये। इसके बाद भी व्यक्ति ओपी प्रभारी से लगातार और रुपये की मांग करने लगे। ओपी प्रभारी ने जब रुपये देने से इंकार कर दिया तो व्यक्ति ने कोयला चोर राजू के माध्यम से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल कर दिया।ओपी प्रभारी द्वारा ब्लैकमेल करने के समय अशोक के मोबाइल की आवाज को टेप कर लिया गया। मामले में अशोक के खिलाफ उस समय ओपी में स्टेशन डायरी भी की गई है।

सीएम,आइजी व एसएसपी तक पहुंचा वीडियो

सिंदरी के कोयला चोर की ओर से ओपी प्रभारी आरके शर्मा द्वारा रुपये लेने का वीडियो सीएम हेमंत सोरेन, आइजी प्रिया दूबे, धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज तक पहुंचा दिया गया। सीएम व सीनीयर पुलिस अफसरों को ट्वीट कर पी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की गई है। एसपी ने वीडियो को लेकर ओपी प्रभारी आरके शर्मा से पूछताछ भी की है।

बड़े पैमाने पर हो रही थी कोयला की चोरी

बीसीसीएल लोदना एरिया अलकडीहा ओपी के अंतर्गत आता है। इलाके के कई बंद कोल माइंस से कोयला चोरी हो रही है। कोल तस्करी का एक बड़ा सिंडिकेट पुलिस की मिलीभगत से रोज लाखों का कोयला बाइक व साइकिल से चोर करते हैं। सरिसाकुंडी दामोदर नदी घाट पर ले जाकर चोरी के कोयले को नाव या बड़ा ट्यूब के माध्यम से उस पार बंगाल के कोल भट्ठों में खपाया जाता है। कहा जा रहा है कि वीडियो के डर से ही ओपी प्रभारी पिछले एक माह से कोयला चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे थे ताकि सीनीयर अफसर उन्हें गलत नहीं समझे।
पहले भी एक प्रभारी का वीडीओ हुआ था वायरल
अलकडीहा ओपी के प्रभारी ललन प्रसाद का भी पिछले वर्ष 13 फरवरी को जयरामपुर में हुई एक मारपीट के मामले में पीडि़त महिला से पांच हजार रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एसएसपी ने ललन प्रसाद को सस्पेंड कर दिया था। ललन प्रसाद के स्थान पर आरके शर्मा की पोस्टिंग की गई थी।

मामले की होगी जांच : डीएसपी
सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने कहा कि वीडियो में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। हमें जांच की जिम्मेवारी मिली है। जांच होने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। वीडियो बनानेवाले भी जांच के दायरे में आयेंगे। इस पर हर बिदु से जांच होगी। जिनकी भूमिका को संदिग्ध पाया जायेंगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेंगी।