धनबाद: दामोदर नदी में डुबने से दो सगे भाई की मौत, छोटा भाई को नदी में डूबते देख बचाने के लिए बड़े ने लगा दी छलांग

तेलमच्चो दामोदर नदी में  स्नान करने के लिए दौरान दो सगे भाई की डुबने से मौत हो गयी। बेटों को बचाने नदी मेंकूदे माता-पिता भी नदी में कूदकर धार में फंस गये। आसपास के लोगों ने माता-पिता को बचा लिया लेकिन दोनों भाई नहीं बच सके। 

धनबाद: दामोदर नदी में डुबने से दो सगे भाई की मौत, छोटा भाई को नदी में डूबते देख बचाने के लिए बड़े ने लगा दी छलांग
  • तेलमच्चो घाट की घटना, ग्रामीणों ने माता-पिता को बचाया 
  • भटमुरना निवासी बीसीसीएल स्टाफ मनोज पाठक परिजनों  के साथ गये थे नहाने

धनबाद। तेलमच्चो दामोदर नदी में  स्नान करने के लिए दौरान दो सगे भाई की डुबने से मौत हो गयी। बेटों को बचाने नदी मेंकूदे माता-पिता भी नदी में कूदकर धार में फंस गये। आसपास के लोगों ने माता-पिता को बचा लिया लेकिन दोनों भाई नहीं बच सके। 

भटमुरना निवासी बीसीसीएल स्टाफ मनोज पाठक नवरात्र में कलश बैठाने से पहले मंगलवार को तेलमोचो दामोदर नदी मंदिर घाट में नहाने पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी, बेटा रौशन पाठक, चंदन पाठक, बेटी खुशबू कुमारी और मधु कुमारी भी थी। पहले मनोज पाठक का छोटा पुत्र चंदन नहाने के लिए उतरा तो वह नदी की तेज धार में बहने लगा। चंदन को बहता देख उसका बड़ा भाई रौशन पाठक भी उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया। दोनों भाई तैरना नहीं जानते ते वह नदी की धार में बहने लगे। दोनों बेटो को बचाने के लिए मां-पिता भी नदी में कूद पड़े। चारों नदी की धार में फंस चुके थे। नदी के किनारे बैठी दोनों बहनों ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग नदी में उतरे। मां-बाप को तो बचा लिया गया लेकिन दोनों बेटों की जान चली गई। 
सरस्वती विद्या मंदिर श्यामडीह के स्टूडेंट थे दोनों

रौशन कुमार पाठक सरस्वती विद्या मन्दिर श्यामडीह से बारहवीं पास किया था। छोटा चंदन कुमार क्लास सिक्स का स्टूडेंट था। मनोज पाठक बीसीसीएल ब्लॉक 4 में इलेक्ट्रीशियन हैं।

लोकल ग्रामीण व ग्राम रक्षा दल ने माता-पिता को बचाया
लोकल ग्रामीण एवं ग्राम रक्षा दल के सरयू नापित, राजेश महतो, संतोष महतो एवं जटल महतो ने पानी में बहते हुए चंदन पाठक को काफी मशक्कत के बाद उठाया। गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इससे पूर्व एक हाइवा ड्राइवर ने मनोज पाठक एवं उसकी पत्नी को पानी से बाहर निकाला। लोकल ग्रामीण व ग्राम रक्षा दल के लोग काफी खोजबीन कर थक गये लेकिन रोशन का शव नहीं मिल पा रहा था।

एमएलए ढुल्लू पहुंचे, नदी से निकलवाया बॉडी

सूचना पाकर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो भी तेलमच्चो घाट पहुंचे। उन्होंने लोकल लोगों से पुनः एक बार खोजबीन करने को कहा। एमएलए के कहने पर चार लोग पानी में उतर कर खोजबीन करने लगे। थोड़ी ही देर में रोशन की बॉडी मिल गयी। एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि आये दिन तेलमोचो ब्रिज व आसपास के इलाके में नदी में डूबने की घटना होती ही रहती है। इसके बावजूद सरकार व जिला प्रशासन की ओर से गोताखोर टीम की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि तेलमोचो ब्रिज के समीप मंदिर रहने के कारण बाहर के इलाके से भी लोग पूजा-पाठ करने व नहाने आते हैं। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से गोताखोर टीम की व्यवस्था करने की मांग की है।