धनबाद: स्टंट वीडियो बनाने के लिए तीन दोस्तों ने ऊंचाई से लगाई नदी में छलांग, एक की मौत

तैरना नहीं आने के बाद भी तीन दोस्तों ने स्टंट वीडियो बनाने के लिए ऊंचाई से गोविंदपुर खुदिया नदी में छलांग लगा दी। दो दोस्त तो छलांग लगाने के बाद ऊपर आ गये लेकिन एक डूब गया। दोनों दोस्तों ने काफी देर तक इंतजार किया फिर घर चले गये। नदी में डूबे दोस्त के घरवालों को इसकी सूचना नहीं दी। युवक की बॉडी सोमवार को उतराई तो लोगों को जानकारी हुई। 

धनबाद: स्टंट वीडियो बनाने के लिए तीन दोस्तों ने ऊंचाई से लगाई नदी में छलांग, एक की मौत

धनबाद। तैरना नहीं आने के बाद भी तीन दोस्तों ने स्टंट वीडियो बनाने के लिए ऊंचाई से गोविंदपुर खुदिया नदी में छलांग लगा दी। दो दोस्त तो छलांग लगाने के बाद ऊपर आ गये लेकिन एक डूब गया। दोनों दोस्तों ने काफी देर तक इंतजार किया फिर घर चले गये। नदी में डूबे दोस्त के घरवालों को इसकी सूचना नहीं दी। युवक की बॉडी सोमवार को उतराई तो लोगों को जानकारी हुई। 

धनबाद पुराना बाजार में एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन का करनेवाला मोकिम रविवार की दोपहर डेढ़ बजे अपने दो साथियों जसीम एवं जुनैत के साथ आसनबनी के पास खुदिया नदी में नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों नदी में ऊपर से छलांग मार कर नहा रहे थे। तीनों छलांग मारने का वीडियो भी बना रहे थे लेकिन तीनों में से किसी को तैरना नहीं आता था।

छलांग मारने और सेल्फी लेने के चक्कर में ही मोकिम नदी में डूब गया। जब मोकिम ऊपर नहीं आया तो उसके दोनों दोस्त चुपचाप घर लौट गये। मोकिम के घर में भी किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। शाम हो जाने के बाद भी मोकिम जब घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग चिंतित हो गये। मां ने अमरपुर पंचायत के मुखिया पति गब्बर अंसारी को सूचना दी। इस बीच सोमवार की सुबह लोगों ने नदी में उतराते बॉडी देखी। सूचना पाकर दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में नदी से बॉडी को बाहर निकाला गया। 
चेहरे पर चोट के निशान
मोकिम के चेहरे व कुछ अन्य जगहों पर जख्म के निशान थे। आशंका है कि छलांग लगाते समय पत्थर से टकरा कर चोट लगी होगी। गाद व किसी चट्टान में फंस कर मोकिम पानी के अंदर ही रह गया। बॉडी फूलने के बाद पानी के ऊपर आ गया। 
तीन माह पहले ही हुई थी शादी
मोकिम की शादी तीन माह पूर्व ही जामताड़ा जिले के नारायणपुर के जुम्मन मोड़ में हुई थी। वह सात भाइयों और तीन बहनों में पांचवें नंबर पर था। घटना के बाद से ही कुरैशीनगर में मातम है। मुखिया पति गब्बर अंसारी ने जब मोकिम के दोस्त जुनैद व जसीम से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि घटना के बाद वे काफी डर गये थे, इसलिए किसी को कुछ नहीं बताया।