Dhanbad : DAV पब्लिक स्कूल कोयला नगर में टेक्फेस्ट प्रथम 2023 का आयोजन, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

DAV पब्लिक स्कूल कोयला नगर में स्कूल के बच्चों ने टैक्फेस्ट प्रथम 2023 का आयोजन किया। यह तीन दिवसीय तीन दिवसीय आयोजन है। पूरे झारखंड में डीएवी कोयला नगर इकलौता ऐसा स्कूल बना जिसने इस तरह के अनोखी पहल कर टैक्फेस्ट प्रथम 2023 का आयोजन किया है। स्कूल में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के कोऑर्डिनेटर एवं स्कूल के कंप्यूटर टीचर डीके सिंह के देखरेख में स्टूडेंट्स ने इस स्पोर्ट्स एवं रोबोथम के फेस्ट का आयोजन करने की हिम्मत की। स्कूल इस तरह के अनोखे आयोजन का गवाह बना।

Dhanbad : DAV पब्लिक स्कूल कोयला नगर में टेक्फेस्ट प्रथम 2023 का आयोजन, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

धनबाद। DAV पब्लिक स्कूल कोयला नगर में स्कूल के बच्चों ने टैक्फेस्ट प्रथम 2023 का आयोजन किया। यह तीन दिवसीय तीन दिवसीय आयोजन है। पूरे झारखंड में डीएवी कोयला नगर इकलौता ऐसा स्कूल बना जिसने इस तरह के अनोखी पहल कर टैक्फेस्ट प्रथम 2023 का आयोजन किया है। स्कूल में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के कोऑर्डिनेटर एवं स्कूल के कंप्यूटर टीचर डीके सिंह के देखरेख में स्टूडेंट्स ने इस स्पोर्ट्स एवं रोबोथम के फेस्ट का आयोजन करने की हिम्मत की। स्कूल इस तरह के अनोखे आयोजन का गवाह बना।

यह भी पढ़े:Dhanbad: भूईफोड़ में खुला मल्टी फैसिलिटी एलएचसी जिम, भव्य उद्घाटन

बतौर चीफ गेस्ट अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर आईआईटी आईएसएल की सीईओ डॉ आकांक्षा सिन्हा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा कोऑर्डिनेटर इनोवेशन आईआईटी आईएसएम डॉ अजीत कुमार ने उपस्थित होकर आयोजन को लेकर बच्चों में उत्साहवर्धन किया। चीफ गेस्ट दोहे ने सर्वप्रथम स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के सीनयर टीचर सुनील कुमार पटनायक ने अतिथियों का स्वागत उन्हें पुष्पगुच्छ देकर किया।

सुनील कुमार पटनायक ने अपने स्वागत भाषण में स्कूल के स्टूडेंट्स तथा कंप्यूटर टीचर बीके सिंह की भरपूर प्रशंसा की। यह उम्मीद जताई कि भविष्य में भी स्टूडेंट्स को कंप्यूटर टीचर का प्रोत्साहन मिलते रहेगा। उन्होंने आईआईटी आईएसएम के प्रति आभार जताया कि इस तरह के आयोजन को लेकर आने के लिए उन्हें इस संस्था ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया है। आइटीआइ असम के देखरेख में स्कूल के स्टूडेंट दिनोंदिन अनूठे प्रयोगों के द्वारा तथा नये-नये मॉडलों को प्रदर्शित करने का कार्य करते रहे हैं। स्कूल के स्टूडेंट कंप्यूटर एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अटल टिंकरिंग लैब के सहायता से नये आयाम करने में सफल रहे हैं। 
चफ गेस्ट आकांक्षा सिन्हा ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए आशा जताया कि भविष्य में होने वाले आयोजन एवं कार्यक्रमों में तथा प्रतियोगिताओं में डीएवी कोयला नगर के बच्चे अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संकल्पित होंगे। स्पेशल गेस्ट ने सभी बच्चों के उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नये-नये तकनीकों से अवगत होते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।  उन्होंने डीएवी कोयला नगर के शिक्षक वीके सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के प्रमुख संयोजक बीके सिंह के सहयोग में स्कूल के स्टूडेंट नित्य नये-नये तकनीकी संसाधनों से अवगत होते रहे हैं। जिले भर में एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते आये हैं। 
उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल एन एन श्रीवास्तव की भूमिका की भी सराहना की तथा आशा व्यक्त किया कि प्रिंसिपल का सहयोग इसी तरह से समय-समय पर बच्चों को मिलता रहेगा। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्कूल के स्टूडेंट प्रिंसिपल के प्रोत्साहन एवं सहयोग से नये-नये प्रयोगों के द्वारा समय-समय पर जिले भर में अपनी काबिलियत को दर्शाने में सफल रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के टीचर बैद्यनाथ, पवन कुमार तिवारी, एसके घोष, प्रसनजीत दत्ता, मनोज कुमार सिंह, आरके प्रसाद, अनिल कुमार, नूपुर सिन्हा प्रमुख योगदान रहा। 
कार्यक्रम के संयोजक स्कूलय के कंप्यूटर टीचर वीके सिंह ने पूर्व में भी स्कूल के नाम अनेक कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अटल टिंकरिंग लैब के स्टूडेंट एवं स्कूल के नौवीं से 12 वीं क्लास के स्टूडेंट्स बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनमें प्रमुख रूप से सम्राट बोस, कुमार मयंक, प्रियांशु, अयान, आयुष, अर्पित, अनुष्का, मेघा, विनीता, श्रद्धा सिंह एवं अन्य छात्र शामिल थे। प्रथम 2023 टेस्ट के आयोजन के दौरान रोबोथन लाइन फॉलोवर एवं अन्य स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्कूल से लगभग ढाई सौ बच्चों ने रजिस्टर्ड किया है। स्कूल में यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।