धनबाद: सेंट्रल जल शक्ति मिनिस्टरी की टीम ने लिया बारबेंदिया पुल का जायजा

धनबाद और जामताड़ा के बीच बराकर नदी में नाव हादसे में 14 लोगों की जलसमाधि को सेंट्रल जल शक्ति मिनिस्टरी ने गंभीरता से लिया है। मिनिस्टरी की टीम मंगलवार को निरसा पहुंच बोट से बराकर नदी में अर्द्धनिर्मित बारबेंदिया पुल का जायजा लिया। टीम के साथ बीजेपी की निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता भी थीं।

धनबाद: सेंट्रल जल शक्ति मिनिस्टरी की टीम ने लिया बारबेंदिया पुल का जायजा
  • निरसा-जामतड़ा को जोड़ने वाली बराकर नदी में नाव डुबने से हुई थी 14 लोगों की की जलसमाधि 

धनबाद। धनबाद और जामताड़ा के बीच बराकर नदी में नाव हादसे में 14 लोगों की जलसमाधि को सेंट्रल जल शक्ति मिनिस्टरी ने गंभीरता से लिया है। मिनिस्टरी की टीम मंगलवार को निरसा पहुंच बोट से बराकर नदी में अर्द्धनिर्मित बारबेंदिया पुल का जायजा लिया। टीम के साथ बीजेपी की निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता भी थीं।

गिरिडीह का इनामुलहक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा, देवबंद में अरेस्ट, उत्तर प्रदेश ATS ने भेजा जेल

सेंट्रल मिनिस्टरी की टीम के दौरे के बाद एक बार फिर से निरसा- जामताड़ा के बीच बारबेंदिया पुल निर्माण शुरू होने की उम्मीद जगी है।
जल शक्ति मंत्रालय के उमा शंकर विद्यार्थी ने बताया कि हम लोग पुल के रॉ फाउंडेशन, डेस्क लैब एवं कंस्ट्रक्शन की जांच करेंगे। क्या जितनी गहराई तक पिलर को जाना चाहिए था इतनी गहराई तक पिलर को ले जाया गया है या नहीं। अन्य पहलुओं की बारीकी से जांच की जायेगी। मशीन के द्वारा भी उपरोक्त पहलुओं की जांच की जायेगी। जांच उपरांत इस पर आगे की कार्रवाई शुरू होगी।  टीम के सदस्यों ने बरबिंदिया स्थित अर्ध निर्मित पुल के ऊपर का निरीक्षण किया। इसके बाद मोटर बोट के सहारे बीच नदी में खड़े पिलरों की जांच की। जामताड़ा जिले की ओर से अर्ध निर्मित पुल का भी निरीक्षण किया। मौके पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता डेविड तिर्की, दयाल महतो, अशोक महथा, सुनील रविदास एवं अखिलेश्वर राम मौजूद थे। 

निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि पुल निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। इस मुद्दे पर विधानसभा में सवाल उठाने के साथ साथ पर धरना भी देने का काम किया है। सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ भी पत्राचार करती रहीं हैं। इसी का परिणाम है कि मंगलवार को जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त निदेशक सह वैज्ञानिक उमा शंकर विद्यार्थी एवं संयुक्त निदेशक हरिदेव बरबिंदिया पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता जवाहर लाल गुप्ता एवं धनबाद जिला के कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार भी थे।

अर्पणा ने कहा कि पहले के जनप्रतिनिधि ने इस मुद्दे पर सही ढंग से सक्रियता नहीं दिखाई।था विधानसभा में मामले को नहीं रखा। इस कीरण कारण आज तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया। बरबिंदिया पुल बन जाने से धनबाद एवं संथाल परगना सीधे एक दूसरे से जुड़ जायेगा। साथ ही लोगों को रोजी  रोजगार भी मिलेगा। जब तक पुल का नये सिरे से निर्माण शुरू नहीं हो जाता तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगी। 

नाव हादसे में 24 फरवरी की शाम 14 लोगों की गयी थी जान
बरबिंदिया घाट पर 24 फरवरी की संध्या नाव पलट जाने से नाव पर सवार 14 लोगों की मौत हो गई थी। पांच लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से एवं तैर कर अपनी जान बचाई थी।