धनबाद: बालू के इलिगल कारोबार के खिलाफ एसडीएम ने चलाया ऑपरेशन, हीरापुर में बालू लदे छह वाहनों को पकड़ा

कोयला राजधानी में गांव से लेकर शहर तक बालू का इलिगल कारोबार जारी है। माइनिंग डिपार्टमेंट इलिगल कारोबार को रोकने के नाकाम साबित हो रहा है। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार की सुबह हीरापुर हटिया मोड़ से आधा दर्जन बालू लदे वाहनों को पकड़ा।

धनबाद: बालू के इलिगल कारोबार के खिलाफ एसडीएम ने चलाया ऑपरेशन, हीरापुर में बालू लदे छह वाहनों को पकड़ा
  • गाड़ी छोड़कर भागे ड्राइवर

 धनबाद।कोयला राजधानी में गांव से लेकर शहर तक बालू का इलिगल कारोबार जारी है। माइनिंग डिपार्टमेंट इलिगल कारोबार को रोकने के नाकाम साबित हो रहा है। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार की सुबह हीरापुर हटिया मोड़ से आधा दर्जन बालू लदे वाहनों को पकड़ा। एसडीएम के पहुंचते ही ड्राइवर अपनी-अपनी वाहनों को खड़ा कर भाग निकले।

एसडीएम ने धनबाद पुलिस को मामले में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। एसडीएम को इलिगल बालू के ट्रांसपोर्टिंग की सूचना मिली थी। उन्होंने धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ हटिया मोड़ पर जांच लगाईतो छह वाहन पकड़े गये। इन वाहनों पर लगभग छह सौ सीएफटी बालू है। इस दौरान वाहन के ड्राइवर व खलासी भागने में सफलरहे। धनबाद पुलिस स्टेशन में इन वाहन ऑनरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

तत्कालीन एसडीएम राज महेश्वरम ने भी हटिया मोड़ से ट्रक पकड़े थे। जिले में बालू का उठाव बंद है। इसके बावजूद बड़े पैमाने व  बाबू की माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग हो रही है। आरोप है कि माइनिंग डिपार्टमेंट की मिलीभगत से यह धंधा चल रहा है. माइनिंग डिपार्टमेंट की ओर से इसकी छूट दी गयी है। पिंटू नामक सेवर इलिगल कारोबारियों के बीच का कड़ी बना हुआ है।