धनबाद: निरसा के पहाड़बाद में बिजनसमैन के घरवालों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के एमपीएल ओपी के पहाड़बाद गांव निवासी कारोबारी शेख सफीउर रहमान के घर में सोमवार की रात डकैतों ने धावा बोलकर लगभग सात लाख की संपत्ति लूट ली है। आधा दर्जन क्रिमिनलों ने कारोबारी की की पत्नी, बच्चों व सास को बंधक बनाकर आधा दर्जन लुटेरों ने 3.20 लाख कैश, 3.70 लाख के ज्वलेरी आदि सामान लूट लिये हैं।

धनबाद: निरसा के पहाड़बाद में बिजनसमैन के घरवालों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के एमपीएल ओपी के पहाड़बाद गांव निवासी कारोबारी शेख सफीउर रहमान के घर में सोमवार की रात डकैतों ने धावा बोलकर लगभग सात लाख की संपत्ति लूट ली है। आधा दर्जन क्रिमिनलों ने कारोबारी की की पत्नी, बच्चों व सास को बंधक बनाकर आधा दर्जन लुटेरों ने 3.20 लाख कैश, 3.70 लाख के ज्वलेरी आदि सामान लूट लिये हैं।
सफीउर रहमान बाहर से तड़के तीन बजे घर पहुंचे।  दरवाजा खोलने के लिए पत्नी व बच्चों को आवाज लगाते रहे। दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोल कर घर के अंदर गये तो देखा पत्नी व बच्चे को बंधे हुए हैं। परजिनों को बंधन मुक्त कराने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसडीपीओ विजय कुशवाहा व एमपीएल ओपी प्रभारी वसीम अनवर खान मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंचे व छानबीन की।

शेख शफीउल की भगिनी की शादी 21 फरवरी को हैं।शादी के लिए तीन लाख रुपये कैश तथा जेवरात बनाकर घर में रखा था। शफीउल का पैतृक घर मदनपुर में है।पहाड़बाद ससुराल में भी घर हैं। शफीउल सोमवार की रात मदनपुर गये थे। पहाड़बाद घर में पत्नी, पुत्री, सास और दोनों पुत्र सोये हुए थे। क्रिमिनलों का दल रात लगभग 12 बजे दरवाजा खुलवाकर अंदर घुसे। गृहस्वामी की पत्नी, पुत्री व सास को एक कमरे में बंद कर दिया। दूसरे कमरे में सो रहे दोनों पुत्र शाहनवाज शेख व अरहाद के पैर रस्सी से बांधकर बंद कर दिया।अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे कैश तीन लाख 25 हजार रुपये. सोने के 70 ग्राम की ज्वेलरी चेन, कानबाली, नथुनी आदि लूट कर फरार हो गये।