धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में आज से ट्रक लोडिंग की तैयारी, हिंसक झड़प की संभावना, असंगठित मजदूरों का शक्ति प्रदर्शन

बीसीसीएल मैनेजमेंट ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कोयला एलॉटमेंट के बाद ट्रक लोडिंग चालू करने की पूरी तैयारी कर ली है। पीओ एसके सिन्हा ने लोडिंग शुरू कराने के लिए धनसार पुलिस से सुरक्षा प्रबंधन करने का आग्रह किया है।

धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में आज से ट्रक लोडिंग की तैयारी, हिंसक झड़प की संभावना, असंगठित मजदूरों का शक्ति प्रदर्शन
  • पीओ ने पुलिस स्टेशन के ओसी को पत्र लिखकर पुलिस बल मांगा

धनबाद। बीसीसीएल मैनेजमेंट ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कोयला एलॉटमेंट के बाद ट्रक लोडिंग चालू करने की पूरी तैयारी कर ली है। पीओ एसके सिन्हा ने लोडिंग शुरू कराने के लिए धनसार पुलिस से सुरक्षा प्रबंधन करने का आग्रह किया है। इधर, युवा बेरोजगार मंच धनसार के बैनर तले धनसार के असंगठित मजदूरों ने सोमवार को चानक के पास शक्ति प्रदर्शन किया।
असंगठित मजदूरों ने बाइक जुलूस निकाल क्षेत्र भ्रमण किया। प्रदर्शन व जुलूस का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने की।  गुड्डू ने कहा कि जबतक धनसार चानक स्थित लोडिंग प्वाइंट पर वर्षों से काम करने वाले मजदूरों को ट्रक लोडिंग का काम नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
तीन साल से बंद हैं लोडिंग, खूनी संघर्ष की आशंका 
उल्लेखनीय है कि ट्रक लोडिंग को लेकर मासस व युवा बेरोजगार मंच धनसार के बीच विवाद चल रहा है। मासस से जुड़े मजदूरों के साथ एक्स एमएलए अरूप चटर्जी हैं। वहीं युवा बेरोजगार मंच के मजदूरों को धनबाद एमएलए राज सिन्हा का साथ मिल रहा। दोनों गुट में विवाद के कारण यहां तीन साल से ट्रक लोडिंग कार्य बंद है। पूर्व मे यहां मासस से जुड़े मजदूर ट्रक लोडिंग करते थे। युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष गुड्डू सिंह का कहना है कि लोडिंग में लोकल लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। मैनेजमेंट ने विवाद सलटाये बिना यहां ट्रक लोडिंग शुरू करा रही है। इससे यहां विवाद बढ़ने की संभावना बनी हुई है।