Dhanbad : स्टेशन मास्टर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार क्रिमिनल अरेस्ट, देसी कट्टा व कारतूस बरामद

कोयला राजधानी धनबाद को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में छोटा अंबोना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर लोकेश कुमार के साथ हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गोलिंदपुर पुलिस ने 22 मई की रात पांच पहाड़ी मोरंगा गांव के समीप हुई लूटपाट मामले में चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इनमें में मुस्ताक अंसारी, फारूख अंसारी (बलियापुर), समीर अंसारी (मुगमा), व जामताड़ा के धर्मपुर निवासी मुस्तकीम अंसारी शामिल हैं।

Dhanbad : स्टेशन मास्टर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार क्रिमिनल अरेस्ट, देसी कट्टा व कारतूस बरामद
गोविंदपुर पुलिस को मिली सफलता।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में छोटा अंबोना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर लोकेश कुमार के साथ हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गोलिंदपुर पुलिस ने 22 मई की रात पांच पहाड़ी मोरंगा गांव के समीप हुई लूटपाट मामले में चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इनमें में मुस्ताक अंसारी, फारूख अंसारी (बलियापुर), समीर अंसारी (मुगमा), व जामताड़ा के धर्मपुर निवासी मुस्तकीम अंसारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Dhanbad : MLA पूर्णिमा नीरज सिंह की  ननद डॉ पल्लवी को MD Dermatology में मिला गोल्ड मेडल
पुलिस ने क्रिमिनलों के पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस , लूटी गयी बाइक, मोबाइल, एटीएम आदि बरामद किया है। यह जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर (वन) अमर कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेस में दी। मौके पर गोविंदपुर थानेदार जीतेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।  डीएसपी ने स्टेशन मास्टर की कंपलेन पर अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी। मामले के खुलासे व क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए  स्पेशल पुलिस टीम गठित की गयी थी। गोविंदपुर पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ क्रिमिनल लूट की नियत से एक जगह जमा हो रहे हैं। 
पुलिस इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने रेड कर कर मौके से तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। पुलिस पूछताछ में क्रिमिनलों ने 22 मई की रात पांच पहाड़ी मोरंगा गांव के समीप हुई लूटपाट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इन तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने जामताड़ा के धर्मपुर से एक अन्य क्रिमिनल को दबोच लिया।
मुस्ताक, समीर व फारूख कई क्रिमिनल केस में आरोपित
डीएसपी ने बताया क्रिमिनलों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो एंड्रॉयड मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्त में आये मुस्ताक अंसारी, समीर अंसारी व फारूख के खिलाफ धनबाद जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं जामताड़ा के धर्मपुर निवासी मुस्तकीम अंसारी क्रिमिनल है। क्रिमिनलों द्वारा लूटे गया एटीएम से पैसे की निकासी में मुस्तकीम मदद करता था। स्टेशन मास्टर के एटीएम से 20 हजार रुपये निकासी करने में मुस्तकीम ने मदद की थी। मुस्तकीम के खिलाफ भी जामताड़ा समेत अन्य पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज है।।