Dhanbad : इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ पुलिस का एक्शन, गोविंदपुर में 300 टन कोयला एवं तीन ट्रक जब्त

कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में इलिगव कोल कारोबार करने वालों पर एक बार फिर पुलिस ने एक्शन लिया है। गोविन्दपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अम्बोना मोड़ के समीप कोयला डिपो पर रेड तीन सौ टन से अधिक कोयला व तीन ट्रक समेत जब्त किया है।

Dhanbad : इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ पुलिस का एक्शन, गोविंदपुर में 300 टन कोयला एवं तीन ट्रक जब्त
इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ कार्रवाई।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में इलिगव कोल कारोबार करने वालों पर एक बार फिर पुलिस ने एक्शन लिया है। गोविन्दपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अम्बोना मोड़ के समीप कोयला डिपो पर रेड तीन सौ टन से अधिक कोयला व तीन ट्रक समेत जब्त किया है।

यह भी पढ़ें:Solar Eclipse: 14 अक्टूबर को लग रहा है सूर्य ग्रहण , इंडिया में दिखाई नहीं देगा 

गोविंदपुर पुलिस ने कोल डिपो संचालक राजीव सिंह, मुकेश सिंह व मुंशी सनाउल्लाह उर्फ अंसारी निसार आलम के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के निर्देश पर गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा और थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने कोल डिपो पर रेड किया है। सीओ एवं थानेदार ने बताया कि डीसी एवं एसएसपी की मनाही के बावजूद मुकेश सिंह और राजीव सिंह के द्वारा इलिगल कोलका कारोबार किया जा रहा था। पुलिस की रेड के बाद इलिगल कोल कारोबारियों में हड़कंप है।
मौके पर दत्ता इंटरप्राइजेज और जय बजरंग बली इंटर प्राइजेज के नाम पर GST बिल खपाने की बात सामने आ रही है। पूर्व में भी इसके अलग अलग कोयला कारोबार के ठिकानों पर रेड की गई थी। दोनों पर FIR भी दर्ज है।