धनबाद: पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई राखियों के स्टाल का उद्घाटन

पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई राखियों के स्टाल का उद्घाटन शुक्रवार को  श्री राम सेना संगठन के उपाध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

धनबाद: पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई राखियों के स्टाल का उद्घाटन

धनबाद। पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई राखियों के स्टाल का उद्घाटन शुक्रवार को  श्री राम सेना संगठन के उपाध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

उन्होने विविध प्रकार से सुसज्जित राखियों, बास्केट, तोरन तथा बच्चों द्वारा बनाई गई नाईटीयो की प्रशंसा की। स्कूल संचालक अनीता अग्रवाल के हौसले को सराहा। उन्होंने समाज के लोगों से इन बच्चों द्वारा बनाई राखियो से ही रक्षाबंधन बनाने की अपील की। उन्होंने इन सामग्री को खरीदकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
मौके पर धनबाद जिला अध्यक्ष निशांत, समाजसेवी पंकज सिंह, अजय पांडे तथा अमन सिंह भी उपस्थित हुए। पहला कदम में राखी के स्टाल से राखी लेकर इन बच्चों की मेहनत तथा प्रतिभा को प्रोत्साहित करें। पहला कदम में राखी का स्टाल 16 अगस्त 2021 सोमवार तक रहेगा। पहला कदम की ओर से 17 अगस्त को IIT ISM में 18 अगस्त बीसीसीएल के हॉल में राखी का स्टाल लगाया जायेगा। समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक। आप सबको इन स्टाल में भावभीना आमंत्रण है। दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई गई राखियो से रक्षाबंधन बनाकर प्रोत्साहित करें। तथा इनका हौसला बढ़ाए। 
 www.pahelakadam.in