धनबाद: दो जगह शिफ्ट होगा म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ऑफिस, रेंलिग टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टला

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के लुबी सुर्कलर रोड स्थित ऑफिस में मंगलवार को रेलिंग टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। म्यूनिशिपल कमिश्नर सत्येंद्र कुमार का चैंबर के पास ही रेलिग टूटी। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ

धनबाद: दो जगह शिफ्ट होगा म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ऑफिस, रेंलिग टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टला

धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के लुबी सुर्कलर रोड स्थित ऑफिस में मंगलवार को रेलिंग टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। म्यूनिशिपल कमिश्नर सत्येंद्र कुमार का चैंबर के पास ही रेलिग टूटी। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। 
म्यूनिशिपल कश्मिनर ने जर्जर भवन और संभावित खतरे को भांपते हुए यहां से डीएमसी ऑफिस शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि भवन की स्थिति जानने के लिए भवन प्रमंडल से जांच करायेंगे। फिलहाल डीएमसी ऑफिस को दो जगह शिफ्ट किया जायेगा। बाबूडीह विवाह भवन में म्यूनिशिपल कमिश्नर समेत अन्य अफसरों का ऑफिस होगा। लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए टैक्स, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वाटर कनेक्शन आदि का ऑफिस कोहिनूर मैदान में बने वार्ड विकास केंद्र में शिफ्ट किया जायेगा। 
डीएमसी का ऑफिस अभी माडा बिल्डिंग में है, इसके एवज में प्रतिमाह 3.26 लाख रुपये रेंट करता है। यह बिल्टिंग 1995 में बना था। पहले यहां एलआइसी और इनकम टैक्स का ऑफिस था। वर्ष 2015 में यहां जीएमसी ऑफिस शिफ्ट हुआ। 
कोरोना काल में डीएमसी ऑफिस के नये भवन का काम ठप्प

बिरसा मुंडा पार्क के सामने 2.6 एकड़ जमीन पर पांच फ्लोर का हाई टेक डीएमसी ऑफिस बन रहा है। कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य बंद है। डीएमसी के नये ऑफिस का वर्क प्रधान बिल्डर्स को मिला है। भवन निर्माण पर 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निगम के प्रस्तावित प्रधान कार्यालय भवन में अगले 50 वर्षों के विस्तार को देखते हुए करीब 150 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था वाला एसी बिल्डिंग बनाया जा रहा है। पांच मंजिले भवन में मेयर, डिप्टी मेयर, कमिश्नर समेत सभी अफसरों का अलग-अलग ऑफिस व चेंबर होगा। इसके अलावा दो मीटिग हॉल, एक ऑडिटोरियम, प्ले ग्राउंड, कैंटीन की सुविधा भी होगी। पार्किंग की अलग व्यवस्था होगी। वाटर हार्वेस्टिग के साथ ग्रीन बिल्डिंग पर भी फोकस रहेगा।