धनबाद: बीआइटी सिंदरी के पांच स्टूडेंट्स को मिटियॉक ग्लोबल इंटर्नशिप

बीआइटी सिंदरी के स्टूडेंट्स को कई बड़ी कंपनियां जॉब के साथ इंटर्नशिप का मौका दे रही है। मिटियाक ग्लोबल लिंक के माध्यम से बीआइटी के पांच स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप मिली है। कंपनी ने फाइव समेस्टर के इन स्टूडेंट्स को ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से चुना है।

धनबाद: बीआइटी सिंदरी के पांच स्टूडेंट्स को मिटियॉक ग्लोबल इंटर्नशिप

धनबाद। बीआइटी सिंदरी के स्टूडेंट्स को कई बड़ी कंपनियां जॉब के साथ इंटर्नशिप का मौका दे रही है। मिटियाक ग्लोबल लिंक के माध्यम से बीआइटी के पांच स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप मिली है। कंपनी ने फाइव समेस्टर के इन स्टूडेंट्स को ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से चुना है।
अभिनव प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग को डॉ युशी झोउ की देखरेख में लेकहेड यूनिर्वसिटी-थंडर बे, ओंटारियो में रिसर्च इंटर्नशिप की पेशकश की गयी है। आशुतोष कुमार (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) को डॉ लुकास हॉफ की देखरेख में कनाडा के मॉन्ट्रियल के मॉन्ट्रियल स्थित सुपीरियर टेक्नोलॉजी स्कूल में, मिलान कश्यप (सिविल इंजीनियरिंग) को प्रो केली टूशिगेंट की देखरेख में डलहौजी यूनिर्वसिटी हैलिफैक्स कनाडा में, केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा आफशा इजहार और स्नेहा कुमारी को मिताक्स ग्लोबलिंक रिसर्च इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। इंस्टीच्युट ते डायरेक्टर प्रोफेसर डीके सिंह और ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के अफसर डॉ घनश्याम ने स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ग्लोबल कंपीटीशन से होता है स्टूडेंट्स का सलेक्शन
मिटियाक ग्लोबल लिंक रिसर्च के तहत कनाडा के एजुकेशनल इंस्टीच्युट्स में इंटर्नशिप कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग एसएआर, भारत, मैक्सिको, ट्यूनीशिया, यूनाइटेड किंगडम और यूक्रेन के स्टूडेंट्स के बीच कंपीटीशन करायी जाती है। प्रत्येक साल मई से अक्तूबर तक इस कंपीटीशन का आयोजन किया जाता है। इसमें सलेक्टेड स्टूडेंट्स को साइंस, इंजीनियरिंग, मैथ, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विषयों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाता है।ग्लोबलिंक रिसर्च इंटर्नशिप का उद्देश्य कनाडा और उभरती इंटरनेशनल रिसर्च प्रतिभाओं के बीच एक पुल का निर्माण करना है।