Dhanbad: BCCLकी कुसुंडा एरिया में बड़ा हादसा, आउटसोर्सिंग ट्रांसपोर्टिंग रोड पर बने गोफ में समा गयी तीन महिलाएं

कोयला राजधानी धनबाद के बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के गोंदुडीह कोलियरी में बड़ा हादसा हुआ है। कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड बने एक गोफ में रविवार की दोपहर तीन महिलाए समा गई। 

Dhanbad: BCCLकी कुसुंडा एरिया में बड़ा हादसा, आउटसोर्सिंग ट्रांसपोर्टिंग रोड पर बने गोफ में समा गयी तीन महिलाएं
गोफ में समा गयी तीन महिलाएं।
  • बचाव में जुटी पुलिस और सीआईएसएफ की टीम

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के गोंदुडीह कोलियरी में बड़ा हादसा हुआ है। कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड बने एक गोफ में रविवार की दोपहर तीन महिलाए समा गई। 

यह भी पढ़ें:IND vs SL Asia Cup 2023 Final: इंडिया ने आठवीं बार जीता एशिया कप, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

घटना में शिकार छोटकी बौआ बस्ती की महिलाओं का नाम परला देवी, (55), ठंढ़ी देवी (55) और मंदवा देवी (60) बताया जा रहा है। शोरगुल सुनकर मौके पर जुटे लोकल लोगों ने घटना की जानकारी केंदुआडीह पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने बचाव कार्य मे जुटी हुई है। परला देवी, ठंड़ीया देवी और मंदवा देवी शौच के लिए गई हुई थीं। शौच से लौटन के दौरान वह ट्रांसपोर्टिंग रोड से वापस बस्ती जा रही थीं। रोड के बीच मे ओवर बर्डन होने के कारण उन्होंने उसके बगल से जाने का प्रयास किया और एक महिला में गोफ में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य महिलाएं भी गोफ में समा गई।
गोंदुडीह के प्रोजेक्ट अफसर बीके झा ने बताया कि गोफ लगभग सात फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा नजर आ रहा है।

उन्होंने बताया कि यह ईस्ट बसुरिया क्षेत्र के 2 और 3 सिम का आउटलेट है। यहां आग नही है। लेकिन बारिश की वजह से नीचे की मिट्टी खिसकने के कारण ऊपर की सतह कमजोर हुई और गोफ बन गई। फिलहाल राहत कार्य जारी है। पीओ बीके झा के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल जायजा लेने पहुंचे मैनेजर दिलीप कुमार और असिस्टेंट मैनेजर राजेश कुमार के साथ लोकल लोगों ने मारपीट की। इसमें एक असिस्टेंट मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ प्रशांत लायक को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया। सीओ ने जब आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने और शांत कराने का प्रयास किया तो वो भड़क गये।

ग्रामीणों ने की नारेबाजी और मारपीट
बीसीसीएल की टीम जेसीबी के घटना स्थल पर मौजूद मलबे को हटाकर महिलाओं को निकालने का प्रयास कर रही है। इस हादसे के बाद से लोकल लोगों में काफी रोष है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बीसीसीएल और सीआईएसएफ के खिलाफ नारेबाजी भी की। घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि सीओं ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें बसाने का लिए भूली रीजनल हॉस्पिटल कैंपस में जमीन चिन्हित कर दी गई है। इस संबंध में बीसीसीएल को भी अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों को वहां चले जाना चाहिए था। इसी बात पर ग्रामीण बुरी तरह भड़क गये। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन को चिन्हित किया गया है उसे लेकर बीसीसीएल मैनेजमेंट ने कोई आदेश जारी नही किया है। उस जमीन पर काफी संख्या में पेड़ हैं, जिन्हें काटने के लिए वन विभाग से अनापत्ति की जरूरत है।बीसीसीएल मैनेजमेंट की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में लोग कहां जाएं। हालांकि ग्रामीणों के इस बात पर सीओ ने कोई जवाब नहीं दिया।