धनबाद: जैंक 12 के छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफBJYM का महाधरना 

जैक 12 वीं फेल स्टूडेंट्स व बीजेपी समर्थकों व लाठई चार्ज के खिलाफ BJYM धनबाद महानगर कमेटी ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना दिया। धनबाद एसडीएम पर अविलंब एफआइआर दर्ज कर उन्हें अभिलंब डिसमिस करने की मांग की गयी। कार्यक्रम में एमएलए राज सिन्हा व बीजेयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी भी विशेष रुप से उपस्थित हुए।

धनबाद: जैंक 12 के छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफBJYM का महाधरना 

धनबाद। जैक 12 वीं फेल स्टूडेंट्स व बीजेपी समर्थकों व लाठई चार्ज के खिलाफ BJYM धनबाद महानगर कमेटी ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना दिया। धनबाद एसडीएम पर अविलंब एफआइआर दर्ज कर उन्हें अभिलंब डिसमिस करने की मांग की गयी। कार्यक्रम में एमएलए राज सिन्हा व बीजेयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी भी विशेष रुप से उपस्थित हुए।

एमएलए राज सिन्हा ने कहा कि स्टेट में क्राइम बढ़ रहा है। सरकार का क्राइम पर कंट्रोल नहीं है। धनबाद में छात्राओं, बीजेपी व एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठई चार्ज किया गया। एसडीएम ने अराजकता की हद कर दी है। ऐसे अफसर को एक क्षण भी कुर्सी पर रहने  का हक नहीं है। हेमंत सरकार अभिलंब एसडीओ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उन्हें डिसमिस करें। 
बीजेयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।राज्य सरकार का अपने पुलिस पर कंट्रोल नहीं है। प्रत्येक दिन हत्या और छिनतई जैसी घटनाएं हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि धनबाद में विधि व्यवस्था की स्थिति और भी बदतर हो चुकी है। यहां जज ही सुरक्षित नहीं हैं तो भला आम जनता कैसे सुरक्षति रह सकती है।उन्होंने सीएम से मांग किा शीघ्र बर्खास्त करें। अगर एसडीएम को बर्खास्त नहीं किया गया तो पूरे राज्य में बीजेपी की ओर से उग्र आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मैनुअल के खिलाफ एसडीएम ने अपने हाथों से लाठीचार्ज किया, जो सरकार में बैठे लोगों को नहीं दिख रहा है।
बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने कहा की हेमंत सरकार युवा विरोधी है। जिस तरह से प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं पर बर्बरतापूर्ण कार्यवाही के दौरान लाठिया भांजी वो सरकार  निश्चित रूप से कभी युवा वर्ग के हितकर नहीं हो सकती। उन्होंने कहा की जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम सब मिलकर अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। 
महाधरना में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष संजय झा, एक्स  मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बीजेयुमो के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, मुकेश पांडेय,तमाल राय समेत अन्य उपस्थित थे।