Dhanbad: आईबी ऑफिसर बताकर ट्रक ड्राइवर से लूटपाट का खुलासा, निरसा पुलिस ने सात आरोपी को किया अरेस्ट

कोयला राजधानी धनबाद के जीटी रोड पर खुद को आईबी अफसर बताकर ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। निरसा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गैंग के सात आरोपियों को अरेस्ट किया है। सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहनेवाला है।

Dhanbad: आईबी ऑफिसर बताकर ट्रक ड्राइवर से लूटपाट का खुलासा, निरसा पुलिस ने सात आरोपी को किया अरेस्ट
निरसा पुलिस को मिली सफलता।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के जीटी रोड पर खुद को आईबी अफसर बताकर ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। निरसा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गैंग के सात आरोपियों को अरेस्ट किया है। सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहनेवाला है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: अरूप चटर्जी के खिलाफ अपशब्द कहने हंगामा, BCKU समर्थकों ने JMM लीडर को पीटा 

@JharkhandPolice @Digbokaro @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS

सोमवार की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकली पुलिस अधिकारी बनकर हथियार के बल पर ट्रक चालक से लूटपाट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए निरसा थाना की पुलिस ने वारदात में शामिल कुल सात अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार pic.twitter.com/DpY5P6TzoT

— Dhanbad Police (@dhanbadpolice) August 22, 2023

डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि जीटी रोड में लगातार ट्रक लूट की कंपलेन के बाद कई पुलिस स्टेशन एरिया की घेराबंदी के बाद निरसा पुलिस ने गोपालगंज के पास सात क्रिमिनलों को रंगेहाथको धर दबोचा है। इनके पास से दो कार बरामद की गयी जिसमे स्टेट चीफ कमिश्नर और दूसरी गाड़ी में स्टेट इंचार्ज का बोर्ड लगा था। क्रिमिनलों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार हजार दस रुपये कैश, छह मोबाइल फोन, सोशल जस्टिस फॉर इंटरनेशनल सिविल राइट ऑसिल का आई कार्ड, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का आई कार्ड और दो चाकू बरामद किया गया है।
 डीएसपी बताया कि पिछले कई दिनों से जीटी रोड पर नकली आईबी पुलिस बनकर ट्रक ड्राइवर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कंपलेन मिल रही थी। पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार क्रिमिनलों में रोहित कुमार सिंह आसनसोल, तुषार प्रीत बर्नवाल आसनसोल, नितेश श्रीवास्तव अंडाल थाना, अनुराग बर्नवाल साउथ आसनसोल, बॉबी पासवान आसनसोल काली पहाड़ी, अभिषेक सिंह उषा ग्राम आसनसोल, अरिष्तो मंडल वर्धमान पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
 कोलकाता से रेडीमेड कपड़ा लेकर ट्रक (बीआर 44 जी 9821) सोमवार को बिहार के आरा के लिए निकली थी। इसी दौरान एक कार पर सवार युवकों ने निरसा से पांच किमी पहले एनएच 2 मुगमा मोड़ पर लाठी लेकर ट्रक को रुकवाना चाहा। लेकिन, ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। इसके बाद दूसरे कार में बैठे लोगों ने ट्रक का पीछा करना शुरु किया। टॉर्च मारकर दोबारा ट्रक को रोकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक ड्राइवर आरा के साहार पुलिस स्टेशन एरिया के सेवथान निवासी प्रमोद कुमार पासवान, खलासी जितेंद्र शाह एवं ट्रक सवार मुन्ना सिंह गाड़ी को सीधे सात किमी दूर निरसा के गोपालगंज स्थित नया पुलिस स्टेशन के समीप एनएच पर रोका। पीछे से दोनों कार भी वहां पहुंची। ट्रक के रुकते ही कार सवार युवकों ने पिस्टल एवं चाकू से ट्रक ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट में ट्रक ड्राइवर और खलासी को चोटें आयी। 
दोनों कार में सवार लोग अपने को आईबी ऑफिसर बता रहे थे। ट्रक ड्राइवर 50 हजार की मांग की गई। ड्राइवर ने तत्काल पांच हजार रुपये देकर अपने मालिक बिहार के बक्सर निवासी अजय कुमार सिंह से फोन पर बातचीत करवाया। इन क्रिमिनलों ने अजय सिंह से भी 50 हजार रुपये की मांग की। उन्होंने इन लोगों के फोन पे पर पांच हजार रुपया भेजा। मालिक ने चालाकी का परिचय देते हुए लोकल पुलिस से संपर्क कर लिया था। निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सातों युवकों को रंगेहाथ दबोच लिया।