धनबाद: देर रात डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण,ऑन द स्पॉट कराया कॉफी मशीन इंस्टॉल

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह ने आज देर रात सदर अस्पताल के नवनिर्मित आईसीयू एवं नन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मरीज, मरीजों के अटेंडेंट, नर्स, नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, सहित अन्य कर्मियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।

धनबाद: देर रात डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण,ऑन द स्पॉट कराया कॉफी मशीन इंस्टॉल
  • सेंट्रल अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई के लिए डीसी ने बीसीसीएल सीएमडी को लिखा पत्र
  • 268 डी टाइप एवं 49 बी टाइप सिलेंडर की वर्तमान स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश
  • निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए नोडल अपसर नोमिनेटेड 
  • कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज लेने का निर्देश
  • कोविड कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मिलेगा एक माह के मानदेय के अनुरूप प्रोत्साहन राशि
  • संक्रमित मरीजों के इलाज में प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को मिलेगा ₹5000 प्रति माह
  • ऑक्सीजन व मैनपावर की कमी के कारण,रिसोर्ट प्रबंधकों ने आईसीयू बेड देने में जताई असमर्थता
  • कैथ लैब एवं सदर अस्पताल के कर्मी आपस में साझा करेंगे अपने अनुभव
  • टेलीमेडिसिन स्टूडियो से की गई 73 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी,हिम्मत एप्प से दी जा रही है टेलीमेडिसिन सेवा
  • प्रसनजीत सिन्हा का होम आइसोलेशन कैंसिल

धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह ने आज देर रात सदर अस्पताल के नवनिर्मित आईसीयू एवं नन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मरीज, मरीजों के अटेंडेंट, नर्स, नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, सहित अन्य कर्मियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।

डीसी ने कई मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट को देखा।निरीक्षण के बाद डीसी ने ऑन द स्पॉट कॉफी मशीन को इंस्टॉल कराया तथा कर्मियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था एवं नर्स के लिए चेंजिंग रूम उपलब्ध कराया। डीसी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में जो भी कमियां सामने आई है उसे तुरंत दुरुस्त किया जायेगा। उन्होंने सभी कर्मियों को मरीजों की बेहतर तरीके से देखभाल एवं उपचार करने, समय पर दवाइयां देने, ऑक्सीजन सप्लाई तथा अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान डीसी उमा शंकर सिंह, सदर अस्पताल के नोडल अफसर डॉ राजकुमार सिंह, डीएमएफटी के शुभम सिंघल, नितिन कुमार पाठक भी उपस्थित थे।
सेंट्रल अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई के लिए डीसी ने बीसीसीएल सीएमडी को लिखा पत्र,268 डी टाइप एवं 49 बी टाइप सिलेंडर की वर्तमान स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखकर सेंट्रल अस्पताल में कोरोना संक्रमित पेसेंट के उचित इलाज के लिए निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई करने का तथा सेंट्रल अस्पताल में उपलब्ध 268 डी टाइप एवं 49 बी टाइप सिलेंडर की वर्तमान स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी वृद्धि देखी जा रही है। दूसरी लहर में वायरस की मारक क्षमता भी अधिक है। आपदा की वर्तमान परिस्थिति में जिला प्रशासन के सामने कोरोना संक्रमित गंभीर पेसेंट का बेहतर इलाज करना एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आया है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में 30 आईसीयू एवं 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर के रिकॉर्ड के अनुसार सेंट्रल हॉस्पीटल में अभी तक 268 डी पाइप जंबो सिलेंडर एवं 49 बी पाइप सिलेंडर विभिन्न माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। वहीं, कंट्रोल रूम से समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि सेंट्रल अस्पताल की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता से संबंधित ब्योरा समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है। कंट्रोल रूम को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है कि वहां संक्रमित पेसेंट को निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जबकि वर्तमान में सेंट्रल अस्पताल के पास 268 डी टाइप जंबो सिलेंडर तथा 49 बी टाइप सिलेंडर उपलब्ध है। परंतु इसकी उपयोगिता से संबंधित कोई सूचना नहीं है। समीक्षा के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि संक्रमित पेसेंट के इलाज के लिए 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए टैग ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग अन्य वार्ड में किया जा रहा है। इससे नन आईसीयू 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में बी टाइप एवं डी टाइप जंबो सिलेंडर की कमी हो गई है।
डीसी ने कहा कि बीसीसीएल के पास पर्याप्त संख्या में डी टाइप जंबो सिलेंडर एवं बी टाइप सिलिंडर पहले से उपलब्ध है। परंतु इसका उपयोग मरीजों के इलाज में नहीं करना कोविड ट्रिटमेंट प्रोटोकॉल का सरासर उल्लंघन है। इसलिए बीसीसीएल सीएमडी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर पर सीनीयर अफसरों की समिति गठित करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं जिसमें सेंट्रल अस्पताल में उपलब्ध 268 डी टाइप एवं 49 बी टाइप सिलेंडर वर्तमान में कहां-कहां प्रयोग में लाए जा रहे हैं तथा सिलेंडर किस स्थिति में है।
निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए नोडल अपसर नोमिनेटेड 
जिले के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, उमा शंकर सिंह ने डीएमएफटी प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम सिंघल को नोडल अफसर नामित किया है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि निदेशक उद्योग, ऑक्सीजन टास्क फोर्स, कोविड 19, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार जिले में मेडिकल ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति एवं रिफिलिंग सेंटर से इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीएमएफटी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री शुभम सिंघल को नोडल पदाधिकारी नामित किया है।

कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज लेने का निर्देश

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने विभिन्न विभागों के हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं रेवेन्यू वर्कर जो कोविड 19 वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज लेने की अहर्ता रखते हैं, उन्हें अविलंब दो दिनों में द्वितीय डोज लेने का निर्देश दिया है। इसके लिए डीसी ने एसएसपी,सीआईएसएफ के डीआईजी, नगर आयुक्त, सीआरपीएफ के कमांडेंट, एसएनएमएमसीएच के सुपरिटेंडेट व प्रिंसिपल, बीसीसीएल तथा रेलवे अस्पताल के सीएमएस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ तथा झरिया, गोविंदपुर, सदर, निरसा, तोपचांची, बलियापुर, टुंडी एवं बाघमारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं रेवेन्यू वर्कर जो कोविड 19 वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज लेने की अहर्ता रखते हैं, उन्हें अविलंब दो दिनों में द्वितीय डोज लेने का निर्देश दिया है। 
रेड क्रॉस सोसाइटी के कैंप में 209 ने लिया वैक्सीन

भारतीय रेडक्रास सोसायटी धनबाद में सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन कैंप को स्थान्तरित होने के उपरांत डॉ सुनील कुमार एवं सचिव रेडक्रॉस सोसायटी धनबाद के अगुवाई में चालू किया गया है।आज द्वितीय दिन 209 लोगों को वैक्सीन दिया गया।आज के कैंप में डॉ सुनील कुमार, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री कौशलेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री जीतेन्द्र अग्रवाल, आजीवन सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह, अभिजीत बनर्जी, श्रीकांत अग्रवाल, स्वास्थ्य केंद्र के संजय कुमार एवं वीएलई ज्योति, राहुल, गोपाल एवं अन्य ने सक्रिय योगदान दिया।

कोविड कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मिलेगा एक माह के मानदेय के अनुरूप प्रोत्साहन राशि
कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को उनके एक माह के मूल वेतन के समान प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, सुपरविजन, कोविड अस्पताल, कोविड वार्ड में कार्यरत तथा कंट्रोल रूम में कोविड से संबंधित कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त चिकित्साकर्मी, चिकित्सकों को एक माह के मूल वेतन के समान प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
संक्रमित मरीजों के इलाज में प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को मिलेगा ₹5000 प्रति माह
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने कैथ लैब एवं पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक एसएनएमएमसीएच में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को ₹5000 प्रतिमाह मानदेय के रूप में भुगतान करने का निर्देश दिया है।डीसी ने कहा कि जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल, एसएनएमएमसीएच के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत नर्सिंग छात्राओं की प्रतिनियुक्ति कैथ लैब, पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक एसएनएमएमसीएच में की गई है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने निर्णय लिया है कि तृतीय वर्ष की छात्राओं को प्रतिमाह ₹5000 मानदेय के रूप में भुगतान डीएमएफटी या सीएसआर से किया जायेगा।
ऑक्सीजन व मैनपावर की कमी के कारण,रिसोर्ट प्रबंधकों ने आईसीयू बेड देने में जताई असमर्थता
वेडलॉक ग्रीन्स, विवाना, पार्कलेन तथा किंग्स रिसोर्ट के प्रबंधकों ने उनके यहां पेड आइसोलेशन की सुविधा प्रदान करने में असमर्थता जताई है।इसकी जानकारी देते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि उपरोक्त रिजोर्ट प्रबंधन के साथ 27 अप्रैल 2021 को सर्किट हाउस स्थित वॉर रूम में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सभी रिसोर्ट प्रबंधकों से 10 से 20 ऑक्सीजन सपोर्ट फैसिलिटी को तैयार रखने पर विचार विमर्श किया गया था।परंतु समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि ऑक्सीजन एवं मैनपावर की कमी के कारण सभी रिसोर्ट प्रबंधकों ने अपने यहां उपरोक्त सुविधा प्रदान करने में असमर्थता जताई है। इस परिदृश्य में जिले के लोगों को पेड आइसोलेशन की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी।
कैथ लैब एवं सदर अस्पताल के कर्मी आपस में साझा करेंगे अपने अनुभव

कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए कैथ लैब एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल के दक्ष कर्मी आपस में अपना अनुभव साझा करेंगे।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने कहा कि दोनों अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सा कर्मी एवं वार्ड बॉय अनुभवी एवं दक्ष है। ऐसे में आवश्यक है कि दोनों अस्पताल के कर्मी अपने अनुभव का आदान प्रदान करें जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके। इसलिए कैथ लैब के एएनएम/जीएनएम आरती कुमारी, पूनम कुमारी, अनीता मुर्मू तथा वार्ड अटेंडेंट विशाल बाल्मीकि, हरीबोल चौधरी, तथा समीर कुमार कि 5 मई से 11 मई तक सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी प्रकार से सदर अस्पताल के एएनएम/जीएनएम प्रिया कुमारी, निशा कुमारी तथा लक्ष्मी कुमारी एवं वार्ड अटेंडेंट मोहन गोप, मो मंजर अंसारी तथा दुलाल चंद महतो की प्रतिनियुक्ति 5 मई से 11 मई तक कैथ लैब के आइसीयू में की गई है।
कोविड, नन कोविड आईसीयू के एक्सटेंशन के लिए समय पर सिविल कार्य संपन्न करने का निर्देश
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को एसएनएमएमसीएच में कोविड आइसीयू तथा नन आइसीयू के एक्सटेंशन कार्य को गति प्रदान कर समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है।इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कैथ लैब एसएनएमएमसीएच में कोविड आइसीयू में 50 बेड तथा कैथ लैब के सेकंड फ्लोर पर ऑक्सीजन सपोर्टेड 100 बेड के एक्सटेंशन की योजना है। दोनों स्थान पर मैनीफोल्ड के माध्यम से ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति कराई जानी है।इसके लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को मैनीफोल्ड एवं पाइपलाइन कार्य के लिए चयनित एजेंसी मेसर्स अपेक्स से समन्वय स्थापित करते हुए सभी प्रकार के सिविल कार्य को 11 मई 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
टेलीमेडिसिन स्टूडियो से की गई 73 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी,हिम्मत एप्प से दी जा रही है टेलीमेडिसिन सेवा, isolate.egovdhn.in


डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीज तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के उपचार एवं उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के उद्देश्य से सर्किट हाउस से संचालित *टेलीमेडिसिन स्टूडियो* से होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।इसी कड़ी में आज डॉ पीपी पांडे, डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल तथा डॉ संजय मुखर्जी ने संध्या 7 बजे तक 73 से अधिक मरीजों का परामर्श टेलिमेडिसिन स्टूडियो से किया।

रेलवे स्टेशन में छह पारा चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर 6 पारा चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन में जांच के दौरान मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शत-प्रतिशत यात्रियों की जांच करने के लिए पारा चिकित्सा कर्मी सिद्दीकी अंसारी, दीपक महतो, विनय कुमार सिन्हा, अशोक रविदास, पिंटू मंडल तथा प्रभात मुखर्जी की प्रतिनियुक्ति की गई है।उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है। धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित वेटिंग हॉल एवं पार्सल ऑफिस में यात्रियों की जांच की जाती है।

प्रसनजीत सिन्हा का होम आइसोलेशन कैंसिल

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर बरमसिया में रहने वाले प्रसनजीत सिन्हा का होम आइसोलेशन तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया गया है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि प्रसनजीत सिन्हा कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्होंने घर पर इलाज कराने के लिए होम आइसोलेशन की अनुमति सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त पर ली थी।होम आइसोलेशन की नोडल पदाधिकारी आशा रोजलिन कुजूर ने बताया कि होम आइसोलेशन के दौरान टेलीमेडिसिन स्टूडियो से प्रतिदिन मरीजों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाती है एवं उन्हें आवश्यक परामर्श दिया जाता है।होम आइसोलेशन के नोडल पदाधिकारी रुपेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जब टेलीमेडिसिन स्टूडियो से चिकित्सकों ने प्रसनजीत सिन्हा को फोन किया तो उन्होंने पहले फोन कॉल पर कोई रिस्पांस नहीं दिया। मरीज की स्थिति जानने के लिए बारंबार फोन किया गया। बाद में जब उन्होंने कॉल रिसीव किया तो चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार किया।प्रसनजीत सिन्हा बीसीसीएल में कार्यरत है। उन्होंने फोन पर चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि हम बारंबार फोन पर आपको हेल्थ की जानकारी नहीं देंगे। उनके इस व्यवहार के कारण उनका होम आइसोलेशन कैंसिल कर उन्हें क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में एडमिट करा दिया गया।