धनबाद जज उत्तम आनंद मर्डर केस: सीबीआइ की नई जांच टीम ने जेल बंद लखन वर्मा और राहुल वर्मा से की पूछताछ

सीबीआइ दिल्ली क्राइम ब्रांच की नई जांच टीम ने धनबाद के जज उत्तम आनंद मर्डर मामले में जल्द से जल्द ठोस नतीजे पर पहुंचने का प्रयास कर रही है। सीबीआइ  धनबाद जेल में बंद मामले में आरोपित ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा व उसके सहयोगी राहुल वर्मा से पूछताछ की है। 

धनबाद जज उत्तम आनंद मर्डर केस: सीबीआइ की नई जांच टीम ने जेल बंद लखन वर्मा और राहुल वर्मा से की पूछताछ

धनबाद। सीबीआइ दिल्ली क्राइम ब्रांच की नई जांच टीम ने धनबाद के जज उत्तम आनंद मर्डर मामले में जल्द से जल्द ठोस नतीजे पर पहुंचने का प्रयास कर रही है। सीबीआइ  धनबाद जेल में बंद मामले में आरोपित ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा व उसके सहयोगी राहुल वर्मा से पूछताछ की है। 

भोजपुरी और मगही विरोधी आंदोलनकारियों ने किया झारखंड बीजेपी के एक्स प्रसिडेंट रवींद्र राय पर जानलेवा हमला
धनबाद कोर्ट ने जेल के अंदर ही आरोपितों से तीन दिन यानी 31 जनवरी तक पूछताछ करने की अनुमति दी है। इसके बाद सीबीआइ पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ 31 जनवरी तक चलेगी। बताया जाता है कि पहले दिन पूछताछ में आरोपितों ने कोई नहीं बात नहीं बताई। सीबीआइ की नई टीम को पुरानी कहानी ही सुनाई। सीबीआइ को पहले दिन की पूछताछ में कोई खास जानकारी सीबीआइ के हाथ नहीं लगी। दोनों आरोपितों से जेल में घंटो पूछताछ की गयी। पुराने सभी प्रश्न दोहराये गये।  सीबीआइ की ओर से कोर्ट में यह दावा किया गया था कि इस हत्याकांड के पीछे गहरी साजिश है। मास्टरमाइंड के काफी करीब वे पहुंच गये है। आरोपितों से फिर से पूछताछ करने में कुछ नए तथ्य सामने आ सकते हैं। हालांकि अभी तक कुछ नहीं मिला है। 
जिला व सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद मर्डर केस के आइओ के बदलते ही सीबीआइ ने एक बार फिर जांच तेज कर दी है। जांच अधिकारी एसपी विकास कुमार ने शनिवार को धनबाद जेल जाकर ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा व उसके सहयोगी राहुल वर्मा से पुछताछ की। तीन दिन तक अभी दोनों से जेल में ही पूछताछ होगी। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआइ के स्पेशल जज सह जिला एवं सत्र न्यायधीश तृतीय रजनीकांत पाठक की अदालत में सीबीआइ की ओर से आवेदन देकर दोनों आरोपितों से पुछताछ की अनुमति ली गयी थी। अब 29 से 31 जनवरी तक दोनों से जेल में ही पूछताछ होगी।