धनबाद: पुराना बाजार में इलिगल लॉटरी गेसिंग कारोबार. एएसपी की रेड में दो अरेस्ट

धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के पुराना स्टेशन काठ पुल के समीप इलिगल लॉटरी गेसिंग का कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। एएसपी मनोज र्स्वगियारी के लीडरशीप में पुलिस रेड कर मौके से कै, गेसिंग के कागजात बरामद कर दो लोगों को अरेस्ट किया है।

धनबाद: पुराना बाजार में इलिगल लॉटरी गेसिंग कारोबार. एएसपी की रेड में दो अरेस्ट

धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के पुराना स्टेशन काठ पुल के समीप इलिगल लॉटरी गेसिंग का कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। एएसपी मनोज र्स्वगियारी के लीडरशीप में पुलिस रेड की। मौके से पुलिस ने तीन हजार रुपये कैश,दो गेसिंग बोर्ड, लॉटरी टिकट के साथ मो कैश व सूमेर को दबोच लिया। संचालक निसार खान भागने में सफल रह। 

पुलिस रेड के दौरान अफरातफरी मच गयी और इससे जुड़े अधिकांश लोग भाग निकले।इलाके में  एक संगठित गैंग द्वारा लोकल पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर गेसिंग अड्डा का संचालन किया जा रहा था।लॉटरी के माध्यम से लाखों रुपये का सट्टा लगाया जाता था। 
एएसपी मनोज स्वर्गीयारी को उक्त एरिया में गेसंग व जुआ संचालन की गुप्त सूचना मिली। एएसपी ने स्पेशल टीम  गठित कर रेड मारा।पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही गेसिंग संचालक निसार खान मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने मामले में संचालक निसार खान,मो कैश व सूमेर,डायमंड क्रॉसिंग शुभम कुमार चौहार और पुराना बाजार निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता को दबोच लिया। कई माह से निसार के देखरेख में इलाके में अवैध लॉटरी की बिक्री और गेसिंग अड्डा का संचालन किया जा रहा था।