धनबाद:हेल्प एक कोशिश ने डॉक्टर मीडियाकर्मी एवं समाजसेवियों को दिया ऑक्सीमीटर,कोविड हॉस्पीटल में भोजन वितरित

समाजिक संस्था हेल्प एक कोशिश के संरक्षक मयूर शेखर झा,संस्थापक अभिजीत राज और अध्यक्ष मुमताज आलम द्वारा कोरोना काल में सेवा कार्य लगातार जारी है। अभिजीत राज के नेतृत्व मे शनिवार को डॉक्टर मीडियाकर्मी एवं समाजसेवियों को ऑक्सीमीटर दिया गया। संस्था के द्वारा आज 13 वें ofv कोविड हॉस्पीटल में पेसेंट व परिजनों के बीच भोजन वितरण किया गया। 

धनबाद:हेल्प एक कोशिश ने डॉक्टर मीडियाकर्मी एवं समाजसेवियों को दिया ऑक्सीमीटर,कोविड हॉस्पीटल में भोजन वितरित

धनबाद। समाजिक संस्था हेल्प एक कोशिश के संरक्षक मयूर शेखर झा,संस्थापक अभिजीत राज और अध्यक्ष मुमताज आलम द्वारा कोरोना काल में सेवा कार्य लगातार जारी है। अभिजीत राज के नेतृत्व मे शनिवार को डॉक्टर मीडियाकर्मी एवं समाजसेवियों को ऑक्सीमीटर दिया गया। संस्था के द्वारा आज 13 वें ofv कोविड हॉस्पीटल में पेसेंट व परिजनों के बीच भोजन वितरण किया गया। 


हेल्प एक कोशिश सदर अस्पताल व SNMMCH में भोजन वितरण किया गया। मौके पर अभिजीत राज ने कहा कि कोरोना महामारी में काफी लोग परेशान हैं। हमारी संस्था लगातार लोगों की मदद कर रही है। ऑक्सीमीटर भोजन एनर्जी ड्रिंक आदि जरूरत के सामानों को वितरण किया जा रहा है। हमारा प्रयास है की हेल्प एक कोशिश तमाम ऐसे लोगों के बीच में मदद पहुंचाया जाय जो इस करोना महामारी के कारण परेशानी में है। हेल्पलाइन नंबर 18002031494 पर फोन करने वालों को अतिशीघ्र सहायता पहुंचाई जा रही है।जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक निरंतर भोजन वितरण कार्यक्रम चलता रहेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंटू कुमार दास,मुमताज आलम,बबलू दास,राजू दास,अप्पू दास,डीके,विक्की कुमार,सनी दयाल,कयूम अंसारी,मो कामरान, सौरव साह,जीशान खान,मुस्तकीम अंसारी,तबरेज आलम आदि उपस्थित थे।