Dhanbad: गौशाला ओपी प्रभारी प्रतिदिन करा रहे 1500 टन Illegal Coal Mining पुलिस हेडक्वार्टर में की गयी कंपलेन

कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल व सेल की टासरा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट में माइनिंग करने वाली कंपनी देवप्रभा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एलबी सिंह ने लोकल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सिंदरी पुलिस स्टेशन एरिया के गोशाला आउट पोस्ट के प्रभारी विकास महतो अपने सहयोगियों की मदद से इस एरिया में Illegal Coal Mining करवा रहे हैं।

Dhanbad: गौशाला ओपी प्रभारी प्रतिदिन करा रहे 1500 टन Illegal Coal Mining पुलिस हेडक्वार्टर में की गयी कंपलेन
  • देवप्रभा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के एम़डी एलबी सिंह ने लगाये हैं गंभीर आरोप

रांची। कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल व सेल की टासरा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट में माइनिंग करने वाली कंपनी देवप्रभा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एलबी सिंह ने लोकल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सिंदरी पुलिस स्टेशन एरिया के गोशाला आउट पोस्ट के प्रभारी विकास महतो अपने सहयोगियों की मदद से इस एरिया में Illegal Coal Mining करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:इंटक चौबे गुट की याचिका पर कोलकाता हाइकोर्ट में सुनवाई, JBCCI को ले ददई ने भी कोर्ट पहुंचे

 कंपनी के सुरक्षाकर्मियों से दुर्व्यहार का आरोप

एलबी सिंह ने आरोप लगाया है कि Illegal Coal Mining करने से रोकने पर कोलियरी एरिया के सुरक्षाकर्मियों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन लगभग 1500 टन कोयले की चोरी हो रही है। प्रतिदिन लगभग 30 से 40 ट्रक कोयले की चोरी हो रही हैं। ऐसा लगभग पिछले चार महीने से चल रहा है।

सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट को हो रहा करोड़ों का नुकसान

एलबी सिंह का कहना है कि Illegal Coal Mining से सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट को करोड़ों रुपये का नुकसान भी हो रहा है। इसकी शिकायत एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार से की गई लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। इस मामले में धनबाद के डीसी को भी दो-दो रिमाइंडर दिया लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की।

स्टेट गवर्नमेंट व पुलिस हेडक्वार्टर से की कार्रवाई की मांग

एलबी सिंह ने स्टेट गवर्नमेंट व पुलिस हेडक्वार्टर से से इसकी कंपलेन कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। एलबी सिंह ने आशंका जताई है कि एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार का कोई कदम नहीं उठाना गंभीर बात है। कहीं ने कहीं कोयला चोरों को उनका सह मिल रहा है।

21 फरवरी को भी डीसी से की थी कंपलेन

एलबी सिंह ने स्टेट गवर्नमेंट को भेजे गये पत्र में बताया है कि उन्होंने 21 फरवरी को भी डीसी धनबाद से इसकी शिकायत की थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। टासार माइनिंग एरिया से लगातार कोयले की चोरी जारी है। गोशाला ओपी प्रभारी विकास महतो अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।

 चोरी के सिंडिकेट में दो हजार लोकल लोग शामिल

एलबी सिंह का आरोपी है गौशाला ओपी प्रभारी के इस चोरी के सिंडिकेट में दो हजार लोकल लोग जुड़े हैं। ये प्रतिदिन लगभग1500 टन कोयले की चोरी कर रहे हैं। इससे कोल माइंस का भी खतरा बरकरार है। इससे जान-माल की हानि से इनकार नहीं किया जा सकता है।

ओपी प्रभारी ने रेप केस में फंसाने की दी धमकी

एलबी  सिंह ने पत्र में बताया है कि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो लोकल लोगों ने सुरक्षा गार्डों पर भी हमला कर दिया। गोशाला ओपी प्रभारी और उनके सिंडिकेट के सहयोगियों ने सुरक्षाकर्मियों को धमकी दी है कि वे यौन उत्पीड़न, रेप छेड़छाड़ के मामले में फंसा देंगे।

 सिंदरी एसडीपीओ से भी की थी कंपलेन

एलबी सिंह ने पत्र में लिखा है कि इसकी कंपलेन एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार से भी की गई थी। लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। कहीं न कहीं उनकी भी मिलीभगत से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

एसडीपीओ सिंदरी ने आरोप को बताया बेबुनियाद

एलबी सिंह के आरोपों पर सिंदरी एसडीपीओ अभीषेक कुमार ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है। जब भी कोयला चोरी की सूचना मिलती है, कार्रवाई की जाती है। कई बार रेड हुई है। कई कांड भी दर्ज हैं।