धनबाद: BCCLकी बेनीडीह साइडिंग में CISF और कोयला चोरों के बीच एनकाउंटर, चार की मौत, छह जख्मी

कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो एरिया के बेनीडीह मेन साइडिंग में शनिवार की रात एक बजे सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच एनकाउंटर हो गई। एनकाउंटर में 10 लोगों को गोली लगी है। इनमें चार की मौत हो गयी है। घायलों मे प्रीतम चौहान, बादल रवानी, रमेश राम सहित अन्य शामिल हैं।

धनबाद: BCCLकी बेनीडीह साइडिंग  में CISF और कोयला चोरों के बीच एनकाउंटर, चार की मौत, छह जख्मी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो एरिया के बेनीडीह मेन साइडिंग में शनिवार की रात एक बजे सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच एनकाउंटर हो गई। एनकाउंटर में 10 लोगों को गोली लगी है। इनमें चार की मौत हो गयी है। मृतकों में तेलोटांड़ निवासी प्रीतम चौहान, सज्जाद खान, और अताउल अंसारी समेत गुनघुसा गोमो निवासी हबीब अंसारी का पुत्र शमीम अंसारी शामिल हैं। घायलों मे प्रीतम चौहान, बादल रवानी, रमेश राम सहित अन्य शामिल हैं। सीआइएसएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:पटना यूनिवर्सिटी चुनाव में छात्र जेडीयू का परचम, आनंद मोहन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर भी कब्जा

सभी मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। एनकाउंटर में मारे गये सज्‍जाद खान की डेढ़ साल की एक बेटी है। पति की मौत की खबर मिलने पर सज्‍जाद की पत्‍नी रोजिया ने चीखते हुए बताया कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह अंजाम होगा। एननकाउंटर में मारे गए चारों युवक निम्‍न आय वर्ग के हैं। बताया जाता है कि बेरोजगारी के कारण यह कोयला चोरी का काम करते थे। घटना में घायल युवकों के परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय है।

बताया जाता है कि बीसीसीएल ब्लॉक टू एरिया के बेनीडीह साइडिंग में देर रात में दर्जनों की संख्या में बाइक  पर सवार होकर सभी युवक कोयला चुराने के लिए साइडिंग पर पहुंचे थे। यहां युवकों व सीआइएसएफ जवानों में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से पहले पत्थरबाजी हुई और फिर गोली चलने लगी। लगभग 30 राउंड फायरिंग हुई। सीआइएसएफ के अनुसार, उक्त साइडिंग में कोयले की लूट को रोकने की कोशिश पर कोयला चोर जवानों से उलझ गये। क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची तो धंधेबाजों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। कोयला चोरों ने जवानों को घेर लिया। फायरिंग की जाने लगी। इसके बाद सीआइएसएफ की ओर से फायरिंग शुरु हुई।

एनकाउंटर में में चार युवकों की गोली लगने से मौत हो गई तो वहीं छह युवक घायल हो गये। बताया जाता है कि कुछ घायलों और मृतकों को कोयला चोर अपने साथ लेते गये तो कुछ को सीआइएसएफ जवानों ने ही अस्पताल पहुंचाया। घायलों मे प्रीतम चौहान, बादल रवानी, रमेश राम सहित अन्य शामिल हैं।गोली लगने से घायल बादल रवानी और रमेश रविदास को इलाज के लिए रांची और दुर्गापुर भेजा गया है। इनमें शामिल हैं। वहीं घायल दोनों सीआइएसएफ जवान पिंटू कुमार और दूसरा दिनेश कुमार को सेंट्ल हॉस्पिटल में  एडमिट कराया गया है। दोनों ओर से 20 राउंड से अधिक गोली चलने की बात कही जा रही है। घटना के बाद एरिया में टेंशन बना हुआ है। पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गये हैं। 

परिजनों ने फायरिंग पर उठाये सवाल
मृतक के परिजनों ने कोल माइनिंग करनेवाली कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाया। आरोप है कि लोकल  लोगों को कोल माइंस में नौकरी नहीं दी गई। हमारी जमीनें ली गईं। बाघमारा की अधिकांश आबादी बेरोजगार है। बेरोजगारी में लोग कोयला चोरी नहीं करेंगे तो क्या करेंगे? हमारे पास आखिर विकल्प क्या है। एक युवक ने कहा कि मैं मानता हूं कि चोरी अपराध है लेकिन क्या फायरिंग ही विकल्प था। किसकी परमिशन से गोली चलाई गई? यदि हमारे लोग दोषी थे तो अरेस्ट करते। वहीं एक मृतक की बहन नेकहा कि उन्हें अरेस्ट किया जा सकता था। पिटाई कर देते लेकिन गोली क्यों चलाई। महिला ने कहा कि हमें इंसाफ
चाहिए। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं।

सीआईएसएफ ने घटना को लेकर जारी किया बयान
 घटना को लेकर सीआईएसएफ की ओर से ऑफिसियल प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसमें बताया हैकि 19 नवंबर को रात के 11:45 बजे जवान बेनिडीह रेलवे साइडिंग की तरफ जा रहे थे तो पाया कि चार-पांच बाइक के जरिए असामाजिक तत्वों द्वारा कोयला चोरी की जा रही है। जवानों ने चेतावनी दी तो वे लोग बाइक छोड़कर भाग निकले। सीआईएसएफ जवान 20 नवंबर को 12:15 बजे वापस लौट रहे थे तो पाया कि 40-50 बाइक पर 90-100 की संख्या में लोग घातक हथियारों से लैस होकर रास्ता रोककर खड़े थे।

सीआईएसएफ का दावा है कि उन लोगों ने क्यूआरटी प्रभारी को वाहन से उतारा। दूर घसीट कर ले गये और हमला किया। एक ग्रुप ने दूसरे क्यूआरटी वाहन पर हमला किया। ऐसे में जवानों ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की जो भूलवश भीड़ में शामिल कुछ लोगों को लग गई। गोली लगने से घायल हुए पांच लोगों को फौरन एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। वहां 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया। बेनीडीह साइडिंग में शनिवार की रात हुई एनकाउंटर मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि चार लोगों की मौत की बात कही जा रही है, वहीं दो लोग घायल हैं। पुलिस इस मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरूकर दी है। इसके लिए एसआइटी का गठन किया गया है।