BCCL की बेनीडीह साइडिंग फायरिंग की घटना के लिए CISF,BCCL व सेंट्रल गवर्नमेंट जिम्मेवार: बन्ना गुप्ता  

झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर व धनबाद के प्रभारी मिनिस्टर बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा है कि बेनीडीह साइडिंग में हुई गोलीबारी की घटना के लिए बीसीसीएल, सीआइएसएफ व सेंट्रल गवर्नमेंट जिम्‍मेवार है। स्टेट गवर्नमेंट व पुलिस का काम लाॅ एंड ऑर्डर संभालना है। 

BCCL की बेनीडीह साइडिंग फायरिंग की घटना के लिए CISF,BCCL व सेंट्रल गवर्नमेंट जिम्मेवार: बन्ना गुप्ता  
रांची। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर व धनबाद के प्रभारी मिनिस्टर बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा है कि बेनीडीह साइडिंग में हुई गोलीबारी की घटना के लिए बीसीसीएल, सीआइएसएफ व सेंट्रल गवर्नमेंट जिम्‍मेवार है। स्टेट गवर्नमेंट व पुलिस का काम लाॅ एंड ऑर्डर संभालना है। 
उन्‍होंने सीआइएसएफ व बीसीसीएल पर सुनियोजित तरीके से कोयला चोरी व लूट कराने का आरोप भी लगाया। बन्ना ने कहा कि जबतक चाहा, तब तक राष्‍ट्रीय संपत्ति को लुटवाते रहे और अब तस्‍करी के नाम पर गोलियां चला कर सीआइएसएफ और बीसीसीएल अपने कुकर्म को छिपा रहे हैं। गरीबों की गोली मारकर मर्डर कर दी गई।
बालू और गिट्टी चोरी के आरोप में ईडी की जांच लेकिन कोयले को कोई नहीं देखता...
बन्‍ना गुप्‍ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्‍ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा के नाम पर एक ओर सेंट्रल गवर्नमेंट ने झारखंड की हेमंत सरकार पर लगातार बालू और गिट्टी चोरी का आरोप लगाकर ईडी की जांच बिठा रखी है, लेकिन कोयला चोरी करने वाले बीसीसीएल के अफसरों के खिलाफ किसी तरह की जांच नहीं हो रही है।
पेट्रोलिंग वाहन के अंदर से हमलावरों पर चली गोली
चारों युवकों और घायल दोनों लोगों पर पेट्रोलिंग वाहन के अंदर से गोली चली है। कार के सामने वाले शीशे पर को-ड्राइवर साइड गोलियों के चलने के निशान भी हैं। मामले की जांच के लिए जिला स्तर पर एसआइटी का गठन किया जा रहा है।