धनबाद: बस्ताकोला आउटसोर्सिंग में रोजगार और ट्रक लोडिंग कार्य की मांग, असंगठित मजदूरों ने चांदमारी में किया प्रदर्शन 

बस्ताकोला आउटसोर्सिंग में रोजगार और ट्रक लोडिंग कार्य देने की मांग को लेकर युवा बेरोजगार मंच धनसार के बैनर तले असंगठित मजदूरों ने चांदमारी ग्राउंड में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

धनबाद: बस्ताकोला आउटसोर्सिंग में रोजगार और ट्रक लोडिंग कार्य की मांग, असंगठित मजदूरों ने चांदमारी में किया प्रदर्शन 
  • युवा बेरोजगार मंच के कार्यक्रम में एमएलए राज सिन्हा ने भरी हुंकार

धनबाद। बस्ताकोला आउटसोर्सिंग में रोजगार और ट्रक लोडिंग कार्य देने की मांग को लेकर युवा बेरोजगार मंच धनसार के बैनर तले असंगठित मजदूरों ने चांदमारी ग्राउंड में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने आउटसोर्सिंग व बीसीसीएल प्रबंधन के  खिलाफ नारेबाजी की। वहीं चांदमारी मांझी बस्ती के सैंकड़ों आदिवासी ग्रामीणों ने युवा बेरोजगार मंच का दामन थाम लिया।

एमएलए राज सिन्हा ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल मैनेजमेंट की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी। आउटसोर्सिंग में रोजगार के साथ ही ट्रक लोडिंग कार्य भी देना होगा। मैनेजमेंट अगर हमारी मांगों को नहीं मानता है तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। एमएलए ने कहा कि आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट ने जिन आदिवासी मजदूरों को काम से हटाया है। उसे पुनः वापस काम पर रखना होगा। इस दौरान आदिवासी ग्रामीणों ने एमएलए को पानी की समस्या से अवगत कराया। राज सिन्हा ने इस दिशा में ठोस पहल करने की बात कही। 

मौके पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि एमपी के भतीजे अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू ने कहा कि बीसीसीएल मैनेजमेंट हो या आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट लोकल लोगों को रोजगार देना होगा। लोकल गरीब व आदिवासी मजदूरों के साथ अन्याय नहीं सहन किया जायेगा। प्रदर्शन में अमरेंद्र सिंह,अरिबाण सिंह,जयलाल महतो, दुग्गी खटीक, शंकर सिंह, सतीश तुरी, मानिक चंद, अशोक यादव, शांति देवी, चुन्नू खान, बबलू हेंब्रम, बुद्धू मांझी, सुनील हेंब्रम, सरजू अंसारी, करकू, नागेंद्र सिंह,किशु सिंह, पप्पू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।गुड्डू ने मौके पर आदिवासियों के बीच एक सौ कंबल वितरण किया। 
पहले इन आदिवासी ग्रामीणों की लड़ाई झरिया के कांग्रेस एमएलए पूर्णिमा से लड़ रही थी। पर अब आदिवासियों ने धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिंहा समर्थन वाली युवा बोरोजगार मंच का दमान थाम लिया है