धनबाद: डॉ मासूम आलम बनाये गये SNMMCH पीजी ब्लॉक डेडीकेटेड कोविड सेंटर इंचार्ज

शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल के पीजी ब्लॉक डेडीकेटेड कोविड सेंटर इंचार्ज को बदल दिया गया है। सेंटर के प्रभारी डॉ डीपी भूषण को हटाकर उनके जगह पर सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ मासूम आलम को इंचार्ज की जिम्मेवारी दी गयी है।

धनबाद: डॉ मासूम आलम बनाये गये SNMMCH पीजी ब्लॉक डेडीकेटेड कोविड सेंटर इंचार्ज
  • अब डा. भूषण के बदले थर्ड वेव में आलम संभालेंगे मोर्चा

धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल के पीजी ब्लॉक डेडीकेटेड कोविड सेंटर इंचार्ज को बदल दिया गया है। सेंटर के प्रभारी डॉ डीपी भूषण को हटाकर उनके जगह पर सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ मासूम आलम को इंचार्ज की जिम्मेवारी दी गयी है।  

धनबाद जेल में बंद एक्स एमएलए संजीव सिंह समेत 11 कैदी मिले कोरोना संक्रमित
हेल्थ डिपार्टमेंट ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। पीजी ब्लॉक में पिछले 10 दिनों से भारी अव्यवस्था के कारण यहां आने वाले कोरोना संक्रमित पेसेंट को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण हर दिन यहां के मरीज हंगामा कर रहे थे। कई पेसेंट ने इसकी कंपलेन डीसी और सिविल सर्जक को भी की थी। सेंटर में खाने को लेकर भी यहां कई शिकायतें मिली थी। संक्रमित पेसेंट ने कंबल नहीं होने की भी शिकायत की थी। अब कंबल की समस्या भी दूर करने का निर्देश दिया गया है। नये प्रभारी इस संबंध में वार्ड में समस्याओं से अवगत कर इसके निदान की तैयारी में लग गये हैं।

सेंटर से भागने वाला एक पेसेंट का नहीं चल सका पता
पिछले दिनों पीजी ब्लॉक से दो संक्रमित पेसेंट कूद कर भाग गये थे। हेल्थ डिपार्टमेंट में इसे बड़ी लापरवाही माना था। एक पेसेंट को खोज कर वापस वार्ड में एडमिट कराया गया। जबकि एक पेसेंट का अभी तक कोई पता नहीं चल सका। हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों ने इस संबंध में पेसेंट के घर गिरिडीह में भी संपर्क किया। लेकिन उस पते पर भी वहां कोई नहीं मिल पाया। 
300 बेड तैयार करने का निर्देश
पीजी ब्लॉक में सेकेंड वेव के दौरान कुल 300 बेड जिला प्रशासन की ओर से तैयार किये गये थे। अब थर्ड वेव में एक बार फिर से 300 बेड पूरी तरह से तैयार करने के निर्देश दिये गये है। फिलहाल विभाग की ओर से डेढ़ सौ बेड तैयार है। आगे 300 की तैयारी हो रही है।