Dhanbad : पूर्वी टुंडी में वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संपर्क प्रमुख की गोली मारकर मर्डर

धनबाद जिले् के पूर्वी टुंडी ब्लॉक एरिया के मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत दुम्मा गांव में मंगलवार की देर रात वनवासी कल्याण केन्द्र के जिला संपर्क प्रमुख शंकर प्रसाद दे की गोली मारकर मर्डर कर दी गई। समाजसेवी शंकर मयरा मोदक समाज के केंद्रीय सदस्य, ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष थे।

Dhanbad : पूर्वी टुंडी में वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संपर्क प्रमुख की गोली मारकर मर्डर
शंकर प्रसाद दे (फाइल फोटो)।

धनबाद। जिले् के पूर्वी टुंडी ब्लॉक एरिया के मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत दुम्मा गांव में मंगलवार की देर रात वनवासी कल्याण केन्द्र के जिला संपर्क प्रमुख शंकर प्रसाद दे की गोली मारकर मर्डर कर दी गई। समाजसेवी शंकर मयरा मोदक समाज के केंद्रीय सदस्य, ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष थे।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: छात्रा की मौत मामले में सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी में हंगामा, प्रिंसपल व शिक्षिका अरेस्ट

दुम्मा और कब्रिस्तान के बीच बुधवार की सुबह शंकर की बॉडी मिली। लोकल लोगों ने सुबह-सुबह बॉडी देखने के बाद पूर्वी टुंडी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस के अनुसार संभवतः उन्हें सात गोली मारी गई है। घटनास्थल से पुलिस को गोली के कुछ खोखे व उनकी बाइक मिली हैं। ऐसा लगता है कि गोली काफी नजदीक से मारी गई है।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
शंकर रात को ग्राम रक्षा दल शहरपुरा अपने ड्यूटी पर जा रहे थे, इसी दौरान गोली मारी गयी है। शंकर प्रसाद पिछले तीन दशक से संघ से जुड़े हुए थे। वे धनबाद जिला वनवासी कल्याण केन्द्र के जिला कार्य प्रमुख थे। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। ग्रामीण हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।  घटना की जानकारी मिलते ही मयरा मोदक समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बिदेश दां, पूर्व मुखिया बिपिन दां ने घटना पर दुख जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। कुछ दिन पूर्व गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज हुई थी। कुछ लोग इसे उसी घटना से जोड़ कर देख रहे हैं।
शूटर बुलाकर की गई मर्डर
शंकर के परिजन ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह आम लोगों की अक्सर मदद किया करते थे। साथ ही पुलिस का भी सहयोग करते थे। इसलिए वह कई लोगों की नजर में चढ़े हुए थे। उनकी मर्डर शूटरों ने की है। किसी ने इसके लिए शूटर बुलाये हैं।उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। अगर जल्द हत्यारों को नहीं पकड़ा जाता है तो आंदोलन किया जायेगा।