धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन का पारिवारिक मिलन सह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र (2022-2024) का प्रथम पारिवारिक मिलन सह शपथ ग्रहण समारोह न्यू टाउन हॉल धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूरे धनबाद जिले के समाज बंधु सपरिवार शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान एवं  दीप प्रज्वलित कर किया गया।

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन का पारिवारिक मिलन सह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
  • लोक गायिका सीमा ने बांधा समा

धनबाद। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र (2022-2024) का प्रथम पारिवारिक मिलन सह शपथ ग्रहण समारोह न्यू टाउन हॉल धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूरे धनबाद जिले के समाज बंधु सपरिवार शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान एवं  दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें:धनबाद: मालगाड़ी की चपेट में आने से भागा जीआरपी पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार की मौत

प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने धनबाद जिला के नवनियुक्त अध्यक्ष  कृष्णा अग्रवाल एवम पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूरे देश मे विख्यात राजस्थान की मशहूर लोक गीत गायिका एवं नृत्यांगना स्वर  कोकिला सीमा मिश्रा  की प्रस्तुति रही। दोनों ने मिश्री को बाग़ लगा दे रसिया नीम की निंबोली मन खारी लागे, पल्लो लटके गोरी को पल्लो लटके, घड़लो थाम ले देवरिया देवरानी जल जाए  इत्यादि गीतों से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल, उपाध्यक्ष शिवहरि बंका मुख्य रूप से उपस्थित हुए।प्रांतीय अध्यक्ष  बसंत मित्तल  ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा की धनबाद जिला के  अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल एव उनकी टीम के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित रूप से पूरे समाज को एक प्लेटफार्म पर लाने में अहम भूमिका निभायेगी। समाज के कई महान विभूतियों जिनका देश के आज़ादी धनबाद कोयलांचल एवं अपने समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्मृतिशेष रामजस बाबू,मदन बाबू,अर्जुन बाबू, रामानंद खैतान,सत्यनारायण दुदानी एवं परमेश्वर अग्रवाल  याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किये गये कार्यों को समाज बंधुओं को अवगत कराते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। समापन महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती कर की गई।

कार्यक्रम को कृष्णलाल रुंगटा, हरिप्रकाश लाटा, हरि अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र अग्रवाल एवं ललित झुनझुनवाला ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका ने किया। कार्यक्रम की तैयारी में मुख्य रूप से सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संजीव अग्रवाल, सर्वश्री महेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र तुलस्यान, ललित झुनझुनवाला, चेतन गोयनका, राजेश रिटोलिया, शेखर शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, दीपक रुइया, शिवप्रकाश लाटा, संजय गोयल, रामविलाश गोयल, विनय अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, अमित सतनालिक, अनिल खेमका, पवन सोनी सुभाष लिखमनिया, अनिल मित्तल राजेश खरकिया, विमल अखेरामका, राहुल सिंघानिया, राजेश अग्रवाल, रोहित सरावगी, हर्षित केजरीवाल, मोहित अग्रवाल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।