धनबाद: रेलवे स्टेशन पर रिटायर्ड टिस्को स्टाफ के बैग में मिला देशी कट्टा, आरपीएफ ने पकड़ा

कोयला राजधानी के धनबाद रेलवे स्टेशन पर जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के जामाडोबा निवासी राजबली नामक पैसेंजर के बैग से देशी कट्टा बरामद किया गया है। आरपीएफ ने आर्म्स एक्ट में एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

धनबाद: रेलवे स्टेशन पर रिटायर्ड टिस्को स्टाफ के बैग में मिला देशी कट्टा, आरपीएफ ने पकड़ा
  • जीआरपी ने  एफआइआर दर्ज कर भेजा जेल

धनबाद। कोयला राजधानी के धनबाद रेलवे स्टेशन पर जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के जामाडोबा निवासी राजबली नामक पैसेंजर के बैग से देशी कट्टा बरामद किया गया है। आरपीएफ ने आर्म्स एक्ट में एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। 
रिटायर्ड टिस्को स्टाफ राजबली शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अपने फैमिली के साथ गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में में सफर करने धनबाद स्टेशन पहुंचा। इंट्री गेट पर लगैज की स्कैनर से जांच की गई तो बैग में कट्टा मिला। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ महिला कांस्टेबल उसे पकड़कर रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

राजबली मूलतः यूपी का रहने वाला है।जामाडोबा में टाटा से रिटायर होने पर जब क्वार्टर खाली करने का नोटिस मिला तो क्वार्टर खाली कर अपने फैमिली के साथ वह अपने गांव लौट रहा था।  रेल पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि काफी समय पूर्व से ही उसके पास देशी कट्टा था। पुलिस को  उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नही मिला है।