धनबाद: डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी को CBSE से मिली मान्यता

डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी को CBSE से मान्यता मिल गयी है। CBSE ने स्कूल के affiliation संबंधी आदेश जारी कर दिया है। ग्रामीण इलाके के हाइटेक स्कूल में CBSE पैटर्न पर पढ़ाई होने से आसपास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। 

धनबाद: डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी को CBSE से मिली मान्यता
  • ग्रामीण एरिया के आधुनिक स्कूल में होगी क्लास 1 से 10 तक की पढ़ाई
    स्कूल में एडमिशन शुरु,हॉस्टल निर्माण भी प्रारंभ 

धनबाद। डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी को CBSE से मान्यता मिल गयी है। CBSE ने स्कूल के affiliation संबंधी आदेश जारी कर दिया है। ग्रामीण इलाके के हाइटेक स्कूल में CBSE पैटर्न पर पढ़ाई होने से आसपास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। 

डीएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार महतो उर्फ मनी महतो ने बताया कि CBSE से affiliation मिलना गर्व की बात है। इस स्कूल के साथ-साथ यंहा पांच सौ बच्चों के लिए होस्टल की सुविधा होगी। सेशन 2022–23 तक सौ बच्चों के लिए होस्टल निर्माण का कार्य सम्पन्न हो जायेगा। होस्टल के कैम्पस में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा बच्चों को मिलेगी। आने वाले सेशन में दूर–दराज से आने वाले टीचर्स के लिए भी आवसीय परिसर निर्माण कार्य कराया जायेगा। 

कोयला राजधानी धनबाद के रुरल इलाके का परसिया पुटकी स्थित डीएम पब्लिक स्कूल चंद दिनों में ही काफी उंचाई पर पहुंच गया है। एरिया में हाइटेक स्कूल की बनाने के लिए चेयरमैन मनी महतो की खूब सराहना हो रही है। कोल बेल्ट में रूरल एरिया में ऐसी हाइटेक स्कूल की स्थापना एरिया के शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में एक मिसाल साबित होगा। इस तरह की स्कूल खोलना बड़ा साहसिक व समाजिक कार्य है।

उल्लेखनीय है कि धनबाद प्रखंड के  पूर्व प्रमुख मनी महतो ने अपने पिता के नाम स्कूल खोला है। परसिया में संचालित यह स्कूल 10 वीं  क्लास तक CBSE कोर्स आधारित है। आधुनिक भव्य स्कूल के साथ बड़ा प्ले ग्राउंड है। आसपास के लोगों को स्कूल की शिक्षा-व्यवस्था काफी लाभ मिलने की संभावना  है। 

Admission Open! Hurry up!
Session 2021-2022
Admissions open! From Nursery to class X
The school is blessed with world class facilities:
5 STOREY SCHOOL with  Spacious Smart Classrooms , Well equipped labs, AV ROOM, Library, Dance, Yoga, Art-Craft,Music ,Basketball Ground, Football Ground, Swimming Pool, Indoor auditorium etc.
Call : 9973579595/9973879595
Website: http://dmpsparsia.com/
Mail: [email protected] Admission forms available till 5:00 PM at school Campus in Parsia, Putki, Dhanbad, Jharkhand, Near Mahato Transport OfficeDhanbad, Jharkhand.