धनबाद: डीसी ने किया टुंडी प्रखंड का भ्रमण,वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का किया अनुरोध,पौधरोपण

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने शनिवार को टुंडी प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया और प्रखंड के मुखियाओं के साथ बैठक की।

धनबाद: डीसी ने किया टुंडी प्रखंड का भ्रमण,वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का किया अनुरोध,पौधरोपण
  • सीएचसी दुबराजपुर, कोविड केयर केंद्र एवं वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
  • वैक्सीन नहीं लेने वाले 13 मुखियाओं का किया गया ऑन-द-स्पॉट वैक्सीनेशन
  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टुंडी प्रखंड में पौधरोपण

धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने शनिवार को टुंडी प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया और प्रखंड के मुखियाओं के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान डीसी ने सभी मुखियाओं से टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने हेतु लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने एवं उन्हें टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया।इस अवसर पर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान जब डीसी को ज्ञात हुआ कि टुंडी प्रखंड के 13 मुखियाओं ने अब तक टीका नहीं लगवाया है तब उनके निर्देश पर उन सभी का ऑन-द-स्पॉट टीकाकरण किया गया।बैठक के बाद डीसी ने सीएचसी दुबराजपुर का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।डीसी ने टुंडी प्रखंड में स्थित कोविड केयर केंद्र एवं टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया।कोविड केयर केंद्र में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के साथ संवाद किया तथा उनका हाल जाना।वैक्सीनेशन सेंटर में भी उन्होंने लाभुकों के साथ संवाद किया तथा उन्होंने लाभुकों से अपने आसपास के व्यक्तियों तथा रिश्तेदारों को भी टीकाकरण के प्रति प्रेरित करने की अपील की।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टुंडी प्रखंड में पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीसी उमाशंकर सिंह ने आज टुंडी प्रखंड के भ्रमण के दौरान वहां पौधारोपण किया। वृक्षारोपण करने के बाद डीसी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की महत्ता को लोगों ने समझा है। वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित और हरा-भरा रखने तथा प्राणवायु ऑक्सीजन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपने घर में एक-एक पौधा लगाने की अपील की। 

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यालय प्रधान सहायक, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक अभियंता मनरेगा, सभी महिला पर्यवेक्षिका, कनिय अभियंता मनरेगा, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे।