धनबाद: डीसी- एसएसपी पहुंचे रेलवे स्टेशन, 24 अक्टूबर से आनेवाले हर पैसेंजर की होगी कोरोना जांच

आगामी त्योहारों के मद्देनजर तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अधिक होने के कारण 24 अक्टूबर से लेकर अगले आदेश तक धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी एवं दक्षिणी छोर पर हर यात्री की जांच की जायेगी।इसकी तैयारियों को लेकर आज देर शाम डीसी उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार ने स्टेशन

धनबाद: डीसी- एसएसपी पहुंचे रेलवे स्टेशन, 24 अक्टूबर से आनेवाले हर पैसेंजर की होगी कोरोना जांच

धनबाद।आगामी त्योहारों के मद्देनजर तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अधिक होने के कारण 24 अक्टूबर से लेकर अगले आदेश तक धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी एवं दक्षिणी छोर पर हर यात्री की जांच की जायेगी।इसकी तैयारियों को लेकर आज देर शाम डीसी उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार ने स्टेशन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए अन्य राज्यों या जिलों से धनबाद आने वाले यात्रियों की जिला प्रशासन एवं पूर्व मध्य रेलवे मिलकर शनिवार, 24 अक्टूबर, से जांच करेगा। जांच के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन वेन्यू बनाये गये हैं। जांच में विलंब नहीं हो इसके लिए भी पुख्ता तैयारी की गई है।